Relationship Tips: अक्सर लोगों के बीच में आप ऐसी बात बिना सोचे समझे बोल जाते हैं, जो आपको लोगों के सामने इमैच्योर साबित कर देता है. आपके इस नेचर की वजह से आपके खुद के दोस्त भी कई बार आपसे बात शेयर करने से कतराते हैं. अगर आपकी भी इमेज दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने ऐसी ही है तो  उसे ठीक करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें. जो आपको मेच्योर दिखाने में आपकी जरूर मदद करेगी.


लंबी बातें
आपकी लंबी बातेें सामने वाले इंसान को तब और भी ज्यादा बोर बना देती है जब उसमें कोई जानकारी और गहराई नहीं होती. इसलिए आप किसी से बात करें तो नाप तोल कर ही करें. ताकि आपको सुनने वाला आपसे बोर ना हो और आपको ध्यान से सुनें. लंबी बातों से लोग अक्सर बोर हो जाते हैं. 


अहम बात पर मजाक उड़ना
अगर आप भी अपने करीबी के गंभीर बातों के दौरान फनी जोक्स कर लोगों को हंसाकर अपना इंप्रेशन जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें. आपका ऐसा करना आपकी इमेज को खराब कर सकता है. लोगों से बात करने समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि किस व्यक्ति से कब और क्या बोलना है.


बड़बड़ाते रहना
अगर आप दूसरों के सामने एक ही बात को दोहराते रहते हैं तो सामने वाले को ऐसा लगेगा कि आप अपने बारे में काॅन्फिडेंट फील नहीं करते हैं. ऐसे में आप किसी बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो आप एक बार गहराई से सांस लें और फिर दोबारा बोलना शुरू करें.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Good News: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में अब नहीं लगेगा समय, जानें भारत में कौन सी दवाई हुई लाॅन्च