पीरियड्स का अचानक से बंद होने पर कोई भी महिला एक पल के लिए घबरा जाए कि आखिर क्या हुआ? पीरियड्स बंद होने पर सबसे पहला विचार यह आता है कि कही प्रेग्नेंट तो नहीं? कई बार महिलाएं परेशान होकर घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कर लेती हैं लेकिन टेस्ट नेगेटिव आता है. फिर कई सारे सवाल दिमाग में घूमने लगते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या है? कई बार तो पीरियड्स स्ट्रेस, टेंशन के कारण बंद हो जाते हैं लेकिन कई बार यह गंभीर बीमारी के भी संकेत हो सकते हैं. 

इरेगुलर पीरियड्स कई बार तनाव, खराब डाइट, या वजन बढ़ने-घटने के कारण हो सकता है. लेकिन अगर यह बार-बार होता है. तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. अगर आपके पीरियड्स तीन महीनों तक नहीं आए या अचानक बहुत अनियमित हो गए हैं,आइए जानते हैं किस गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. 

पीरियड्स इरेगुलर क्यों होते हैं?

तनाव: अत्यधिक मानसिक या शारीरिक तनाव से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिससे पीरियड्स में देरी हो सकती है.

डाइट और वजन: अचानक वजन बढ़ना या घटना, पोषण की कमी, या अधिक डाइटिंग से भी पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं.

हार्मोनल बदलाव: पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) जैसी स्थितियों से हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे पीरियड्स में देरी हो सकती है.

थायरॉइड समस्याएं: थायरॉइड ग्रंथि का असंतुलन भी मासिक धर्म को प्रभावित कर सकता है.

अनियमित लाइफस्टाइल : अनियमित नींद, खान-पान, और व्यायाम की कमी भी पीरियड्स के समय पर न आने का कारण बन सकते हैं. 

इन गंभीर बीमारियों का संकेत

पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम): यह एक हार्मोनल समस्या है जिसमें ओवरी में कई सिस्ट बन जाते हैं. इसका एक प्रमुख लक्षण पीरियड्स का अनियमित होना है.

थायरॉइड डिसऑर्डर: थायरॉइड ग्लैंड का असंतुलन मासिक धर्म को अनियमित बना सकता है, जिससे थायरॉइड डिसऑर्डर की संभावना होती है.

एंडोमेट्रियोसिस: यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत बाहर फैल जाती है. इसका एक लक्षण पीरियड्स में अनियमितता हो सकता है.

यूटराइन फाइब्रॉइड्स: गर्भाशय में होने वाले फाइब्रॉइड्स भी मासिक धर्म को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे यह समय पर नहीं आता. 

गर्भाशय में कैंसर: इरेगुलर पीरियड्स कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं, जिनमें से एक है गर्भाशय का कैंसर. अगर आपके पीरियड्स अनियमित हो रहे हैं, बहुत अधिक ब्लीडिंग हो रही है, या लंबे समय तक पीरियड्स नहीं आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

कब डॉक्टर से संपर्क करें?

यदि आपके पीरियड्स लगातार तीन महीनों तक नहीं आए हैं, या वे अचानक बहुत ज्यादा अनियमित हो गए हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर कुछ टेस्ट करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके पीरियड्स अनियमित क्यों हो रहे हैं और इसके लिए कौन सा इलाज सबसे उपयुक्त होगा। जितनी जल्दी आप डॉक्टर से मिलेंगी, उतनी ही जल्दी आपको सही इलाज मिल सकेगा, जिससे किसी भी गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाएगा. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे