Heart Problem: पेसमेकर हार्ट बीट को नियंत्रित करता है. यह उन लोगों के लिए वरदान बना है, जिनकी हार्ट बीट किसी वजह से नॉर्मल नहीं हो रहीं और लगातार घटती ही जा रही हैं. हाल में इंडियन-अमेरिकन मॉडल व वर्ष 2021 मिस वर्ल्ड फर्स्ट रनरअप श्री सैनी ने बताया कि नए पेसमेकर लगवाने के लिए उनकी हार्ट सर्जरी होने वाली हैं. श्री सैनी को 12 साल की उम्र में ही पेसमेकर लग गया था. पेसमेकर की बदौलत उनकी हार्ट बीट सामान्य है. आज हम पेसमेकर पर ही बात करते हैं. दिल की धड़कनों को नॉर्मल करने वाला पेसमेकर कैसे काम करता है. क्या इसके फायदे हैं और क्या नुकसान.


क्या होता है पेसमेकर


हार्ट बीट को नियंत्रित करने के लिए पेसमेकर का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक छोटा सा उपकरण है. यह दो भागों में बंटा हुआ होता है. एक तरफ जेनरेटर और दूसरी तरफ इसके तार होते हैं. जेनरेटर बिजली बनाने का काम करता है, जबकि तार हार्ट बीट मेंटेन करने के लिए दिल तक बिजली पहुंचाते हैं. पेसमेकर को दिल के बाएं या राइट कॉलर बोन में त्वचा के नीचे लगाया जाता है. इसे नसों से जोड़ा जाता है. यह 25 से 35 ग्राम वजनी छोटी सी डिवाइस होती है. 


कब काम आता है पेसमेकर


हार्ट बीट 40 से कम हो जाती हैं. हार्ट को आगे ब्लड सप्लाई करने में दिक्कत होने लगती है. ऐसी कंडीशन में डॉक्टर पेसमेकर लगाने की सलाह देते हैं. पेसमेकर से आर्टिफिशियल हार्टबीट जेनरेट की जाती हैं. जब हार्टबीट सामान्य हो जाती हैं. हार्ट खुद से सामान्य धड़कने लगता है तो पेसमेकर काम करना बंद कर देता है. इस तरह से पेसमेकर की बैटरी लंबे समय तक चल जाती है. एक पेसमेकर करीब 10 से 15 साल तक चल जाता है.


ये खतरा भी है


पेसमेकर लगाने से जहां हार्ट बीट नियंत्रित होती हैं. व्यक्ति सामान्य जीवन जीने लगता है. वहीं इसके खतरे भी हैं. इससे हार्ट के आसपास इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है. बॉडी में एलर्जी हो सकती है. पेसमेकर लगे हुए स्थान पर सूजन, ब्लीडिंग हो सकती है. ब्लड वेसेल्स को भी नुकसान हो सकता है. पेसमेकर लगने के बाद यदि किसी तरह की परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/ दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Sleeping Disorders: 5 घंटे से कम सो रहे हैं तो ये बीमारियां आपको जकड़ लेंगी