Symptoms After Corona Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले और नहीं होने वाले सभी के मन में पहला सवाल यही आता है कि संक्रमण के कितने दिन बाद इसके लक्षण नजर आते हैं. कितने दिन में पता चलता है कि हम कोरोना से संक्रमित हैं और लक्षण कितने दिन में आते हैं? इसे लेकर शुरुआत से ही काफी असमंजस की स्थिति है. दरअसल जब  कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी तब से अब तक इसमें काफी बदलाव आ चुका है. WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो वायरस से एक्सपोज होने के 5-6 दिन बाद आपको लक्षण महसूस होने लगते हैं. हालांकि अब इसे लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है. हाल ही में ब्रिटेन में हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि अब संक्रमित होने के 2 दिन बाद ही कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे हैं.


क्या कहती है रिसर्च


लंदन में हाल ही में ये रिसर्च की गई है. जिसमें 36 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें 12 से 29 साल के लोगों को संक्रमित किया गया था. इसमें लोगों को नाक के जरिए कोरोना वायरस से संक्रमित किया गया था. इन लोगों को 14 दिन तक हॉस्पिटल में क्वारंटीन करके रखा गया था. इस रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना के लक्षण 5वें दिन अपने पीक पर होते हैं. तब वायरस नाक में पहुंच जाता है. सबसे पहले कोरोना के लक्षण गले में नजर आते हैं. स्टडी में कहा गया है कि कोरोना इंफेक्शन होने पर नाक में वायरस का लोड बहुत तेजी से बढ़ता है.


2 दिन में दिखने लगते हैं लक्षण 


स्टडी में कहा गया है कि कोरोना इंफेक्शन होने के 2 दिन के अंदर ही वायरस के लक्षण नजर आने लगते हैं. इसमें सबसे पहले गले में परेशानी होती है और फिर नाक में वायरस का लोड तेजी से बढ़ता है. रिसर्च में कहा गया है कि जिन लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आए, उनकी इम्यूनिटी काफी मजबूत थी.


रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से रेप्लिकेट होता है और इसके संक्रमण की क्षमता भी बहुत ज्यादा है. इसका वायरल लोड नाक में सबसे ज्यादा होता है, इसीलिए ट्रांसफर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ये संक्रमण नाक और मुंह से सबसे ज्यादा होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Long Covid-19 Symptoms: कोरोना से रिकवरी के बाद भी दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो सकता है लॉन्ग कोविड का असर