Nutrela Natural Vitamin C + Zinc: रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी नहीं होनी चाहिए. आपको डाइट में सभी पोषक तत्व और विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए. हालांकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आहार पर इतना ध्यान देने का वक्त नहीं मिलता है. शायद यही वजह है कि विटामिन्स के सप्लीमेंट लेने के चलन बढ़ रहा है. लोग फिट रहने के लिए मल्टी विटामिन या जिस विटामिन की कमी होती है उसके सप्लीमेंट ले लेते हैं. 


रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विटामिन सी और जिंक बहुत जरूरी हैं. शरीर में विटामिन सी और जिंक की कमी होने पर प्रतिरक्षा प्रणाली पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आपको संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कोविड में खुद को सुरक्षित रखने के लिए भी इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है. ऐसे में विटामिन और मिनरल का ये कॉम्बीनेशन आपको Nutrela Natural Vitamin C + Zinc में मिल जाएगा. इसके सेवन से शरीर में विटामिन सी और जिंक की आसानी से पूर्ति हो जाएगी. ये हैं इसके फायदे.


यहां से खरीदें: NUTRELA VIT C+ ZINC NATURAL 45 GM



1- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए (Immunity Strong)- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी और जिंक दोनों बहुत जरूरी पोषक तत्व हैं. शरीर में विटामिन सी एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, वहीं जिंक आपके हार्ट, ब्लड शुगर, स्किन और बालों को हेल्दी रखता है. विटामिन सी और जिंक इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं. Nutrela Natural Vitamin C + Zinc के सेवन से आप विटामिन सी और ज़िंक दोनों की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं.



2- दमदार एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant)- Nutrela Natural Vitamin C + Zinc के सेवन से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी और जिंक सबसे पॉपरफुल एंटी ऑक्सीडेंट्स के तौर पर काम करते हैं. शरीर को डिटॉक्स करने और हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने का काम भी यही दोनों पोषक तत्व करते हैं. जिंक कोशिकाओं को संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है. ज़िंक की कमी से एंटीबॉडी के प्रोडक्शन में भी कमी आती है. 



3- प्राकृतिक स्रोत से निर्मित (Natural Product)- Nutrela Natural Vitamin C + Zinc पूरी तरह से नेचुरल और हर्बल एक्सट्रेक्ट पर बेस्ड है. इसमें आंवला एक्सट्रेक्ट का उपयोग किया गया है, जो शरीर को भरपूर विटामिन सी देता है. इसके अलावा रोजहिप (गुलाब का डंठल) का उपयोग किया गया है, जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. रोजहिप में जिंक और दूसरे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. Nutrela Natural Vitamin C + Zinc का सेवन वीगन डाइट फॉलो करने वाले भी कर सकते हैं. 



4- बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाएं- कोरोनाकाल में बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए. बच्चों को विटामिन सी और ज़िंक से भरपूर आहार देना चाहिए. आप Nutrela Natural Vitamin C + Zinc के सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. आप बच्चों को भी ये सप्लीमेंट दे सकते हैं. इससे इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी. खास बात ये है कि Nutrela Natural Vitamin C + Zinc सप्लीमेंट को किसी भी उम्र को लोग खा सकते हैं. कोरोना काल में स्वस्थ रहने के लिए ये अच्छा सप्लीमेंट है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Nutrela Bone Health Natural से मिलेगा भरपूर कैल्शियम और विटामिन डी, हड्डियां बनेंगी मजबूत