Manicure And Pedicure For Men: अक्सर महिलाएं अपने छुट्टियों के दिनों में मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद से त्वचा का ख्याल रखती है. इससे हफ्ते भर या महीने भर में त्वचा को हुए डैमेज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते हैं जिस वजह से उनके हाथ पर बुरे नजर आते हैं. टैनिंग हो जाती है. ऐसे में पुरुषों को भी वक्त निकालकर अपने हाथ पैर पर ध्यान देना चाहिए समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कराना चाहिए. क्योंकि इससे एक नहीं कई फायदे मिलते हैं. इस बारे में आगे की आर्टिकल में जानेंगे


इस वजह से पुरुषों के लिए जरूरी है मैनीक्योर और पेडीक्योर


गंदगी दूर होती है-अक्सर आपने गौर किया होगा कि पुरुषों के हाथ और पैर इतने अच्छे नहीं दिखते जितने महिलाओं के दिखते हैं. अक्सर पैर के अंगूठे में गंदगी नजर आती है. पैर की चमड़ी भी उखड़ती रहती हैं. इन सभी से छुटकारा पाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर कराना जरूरी है. इससे हाथ पैर के अंगूठे और उंगलियों में जमने वाली गंदगी को दूर किया जा सकता है. हाथों और पैरों में बैक्टीरिया के वजह से होने वाले इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है. पुरुषों को इसके लिए ब्यूटी पार्लर या सलून जाने की जरूरत नहीं है. वो अपने हाथ और पैर को हल्के गर्म पानी में लैवेंडर ऑयल डाल कर 10 से 15 मिनट तक रखें. इससे भी मैनीक्योर और पेडीक्योर किया जा सकता है


हाथ-पैर सुंदर नजर आते हैं- मैनीक्योर और पेडीक्योर करने से हाथ और पैर के नाखून सुंदर नजर आते है. हैंड शेक के दौरान आपके हाथ सुंदर नजर आते हैं, इसे सामने वाले पर एक अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और इससे पर्सनैलिटी में भी इजाफा होता है. क्योंकि कई बार आपका चेहरा भले ही चमक रहा होता है लेकिन आपके हाथ के नाखूनों में जमी गंदगी इंप्रेशन खराब कर सकती है. ऐसे में आप घर में ही मेनीक्योर् कर सकते हैं.


पैरों से दुर्गंध दूर होती है- पुरुषों को अक्सर ऑफिस में जूते पहनकर रहना पड़ता है. ऐसे में अधिकतर लोगों के पैरों से दुर्गंध आने लगती है. लंबे वक्त तक जूते पहने रहने की वजह से बैक्टीरिया पनपने की संभावना होती है. अगर पेडीक्योर करते हैं तो पैरों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है और हाइजीन भी मेंटेन रह सकता है.


तनाव से आराम मिलता है- पेडीक्योर कराते समय आपके पैरों के तलवे पर एक्यूप्रेशर होता है. जिसकी वजह से आपको तनाव और स्ट्रेस से आराम मिलता है. आप पेडीक्योर करने से खुद को फ्रेश महसूस कराते हैं.मैनीक्योर करने से ब्लड सरकुलेशन को बढ़ावा मिलता है और हाथों में दर्द कम होता है खासकर उन लोगों को जो कंप्यूटर और मोबाइल पर काम करते रहते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही शबाब पर है तापमान...IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट, ऐसे कीजिए गर्मी का मुकाबला