National Dengue Day 2023 : डेंगू एक जानलेवा बीमारी है. इसकी चपेट में आने के बाद हर साल अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जाती है. इसलिए डेंगू से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. हर साल 16 मई को नेशनल डेंगू डे (National Dengue Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन इस बीमारी को लेकर हर किसी को अवेयर किया जाता है. किसी भी उम्र में डेंगू हो सकता है. बच्चों को यह ज्यादा प्रभावित कर सकती है. डेंगू (Dengue) होने पर प्लेटलेट्स लगातार कम होता है और यह बीमारी खतरनाक हो जाती है. डेंगू के लक्षण 2 से 7 दिनों तक रहता है. छोटे बच्चे अक्सर पार्क या बाहर घास में खेलते हैं. ऐसे में डेंगू उन्हें आसानी से अपना शिकार बना सकता है. अपने बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए सबसे पहले उसमें दिखने वाले लक्षणों की पहचान करें और इन उपायों को अपनाएं...

बच्चों में डेंगू के 5 लक्षण 


बड़ों की तुलना में बच्चों में डेंगू के लक्षण काफी हल्के होते हैं. उनमें डेंगू वायरल फ्लू की तरह नजर आते हैं.

बच्चों को फीवर हो सकता है, यह एक हफ्ते तक रह सकता है.

डेंगू की चपेट में आने पर बच्चों में चिड़चिड़ापन, सुस्ती, मसूड़ों या नाक से खून आना, त्वचा पर चकत्ते पड़ना या दिन में तीन से ज्यादा उल्टी हो सकती है.

थोड़ी-थोड़ी देर में तेज फीवर आना.

बच्चे अगर बड़े हैं तो उनकी आंखों, मांसपेशियों, जोड़ों और सिर में दर्द हो सकता है.

बच्चों को डेंगू से इस तरह बचाएं


अगर बच्चे को फीवर दिखे तो तत्काल डॉक्टर के पास ले जाएं.

डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण करीब-करीब एक तरह ही होते हैं. इसलिए डेंगू का पता लगाने डॉक्टर ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं.

डेंगू के फीवर का असर कम करने डॉक्टर पैरासिटामोल दे सकते हैं. यहा जोड़ों में दर्द और बुखार कम करने के लिए कोई दूसरी दवा भी दे सकते हैं.

डेंगू में प्लेटलेट्स कम हो जाता है, ब्लीडिंग भी हो सकती है. ऐसे में बच्चों को एंटी इंफ्लेमेटरी दवा देने से बचें.

डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं 5 उपाय


बच्चों को बारिश के मौसम में घर से बाहर न जाने दें.

मानसून में बच्चों को फुल स्लीव वाले कपड़े ही पहनाएं.

घर की साफ सफाई करते रहें और मच्छर मारने वाली दवा का यूज करें.

शाम के वक्त घर की खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें.

घर में पानी जमा न होने दें.

 

यह भी पढ़ें