Plastic Baby: मां बनने की खुशी एक महिला ही जान सकती है. वो पहली बार अल्ट्रासाउंड करवाना और बच्चे की धड़कन सुनना, लेकिन इस खुशी के साथ-साथ वह हर उस चीज का ध्यान भी रख रही थी, जो उसकी और उसके बच्चे की सेहत को प्रभावित कर सकती थी. तभी एक दिन डॉक्टर बताते हैं कि, प्लास्टिक इस्तेमाल करने से बच्चे के विकास पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए इस समय आपको प्लास्टिक से बनी चीजों से दूर रहना होगा, वरना आपको प्लास्टिक बेबी हो सकता है. 

क्या होता है ‘प्लास्टिक बेबी’?

‘प्लास्टिक बेबी’ कोई रोबोट नहीं है, बल्कि एक ऐसा नवजात है, जिसका विकास गर्भ में उन रसायनों के संपर्क में आने से प्रभावित हुआ है, जो प्लास्टिक उत्पादों से निकलते हैं. 

ये भी पढ़े- बच्चेदानी में गांठ होने पर शरीर देता है ये 5 संकेत, 99 फीसदी महिलाएं करती हैं नजरअंदाज

आम गलतियां बन सकती हैं खतरनाक 

प्लास्टिक की बोतल या कंटेनर में पानी और खाना स्टोर करना

गर्म खाना या पानी प्लास्टिक में रखने से उसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स भोजन में घुल सकते हैं, जो गर्भस्थ शिशु के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकते हैं. 

माइक्रोवेव में प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल

गर्भवती महिलाएं अक्सर बिना सोचे माइक्रोवेव में खाना गर्म करती हैं. ये प्लास्टिक गर्म होने पर जहरीले रसायन छोड़ सकता है. 

पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड का सेवन

ऐसे फूड्स जो प्लास्टिक पैकिंग में आते हैं. ये शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास पर असर डाल सकते हैं. 

कॉस्मेटिक्स और स्किन प्रोडक्ट्स में प्लास्टिक 

प्रेग्नेंसी में इस्तेमाल होने वाले कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी माइक्रोप्लास्टिक और हॉर्मोन डिसरप्टिंग एजेंट्स पाए जाते हैं. 

रोजमर्रा के प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग

जैसे प्लास्टिक कटोरी, थाली, दूध की बोतल आदि, जो रोजाना उपयोग में लाए जाते हैं, इनसे बचना जरूरी है. 

प्लास्टिक के प्रभाव से क्या हो सकता है नुकसान?

बच्चे का न्यूरोलॉजिकल विकास प्रभावित हो सकता है

हार्मोन असंतुलन और थायरॉइड की समस्या

भविष्य में मोटापा और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का खतरा

लड़कियों में समय से पहले पीरियड्स या लड़कों में टेस्टोस्टेरोन कम होना

बचाव कैसे करें?

स्टील, कांच या मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें

पैक्ड फूड से दूरी बनाएं

ऑर्गेनिक स्किनकेयर और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

घर पर खाना पकाएं और ताजा भोजन करें. 

मां बनना एक खूबसूरत अनुभव है, लेकिन यह ज़िम्मेदारी भी है. गर्भावस्था के दौरान की गई छोटी-छोटी सावधानियां बच्चे की पूरी जिंदगी तय कर सकती हैं. 'प्लास्टिक बेबी' जैसे डरावने शब्द को हकीकत बनने से रोकना आपके हाथ में है. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.