जब ड्राई फ्रूट्स की बात आती है तो अक्सर हम काजू-बादाम, अखरोट की बात करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मखाना अपने आप में सुपरफूड है. यह प्रोटीन से भरपूर होता है. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, अगर आप मखाना और दूध को साथ में खाते हैं तो इसके कई सारे फायदे मिलेंगे. मखाना कई पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.

मखाना ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है इससे डायबिटीज और हाई बीपी के मरीजों के लिए विशेष रूप से अच्छा माना जाता है क्योंकि यह ब्लड में शुगर लेवल कम होता है. साथ ही रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है. आप अपने डाइट में मखाना शामिल कर सकते हैं जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. इसे दूध के साथ खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आइए आपको इसे खाने के फायदों के बारे में बताते हैं.

पाचन के लिए होता है अच्छा

अगर आप मखाना और दूध एक साथ खाते हैं, तो यह पचने में आसान होता है. यह पेट की बीमारियों जैसे गैस, सूजन आदि को भी कम करने में मदद करता है.

प्रोटीन पावरदूध में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. जो शरीर की मांसपेशियों के निर्माण और उन्हें मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. मखाने में भी प्रोटीन होता है, इसलिए इन्हें एक साथ खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है.

एनर्जी का सोर्सकमल के बीजों में कार्बोहाइड्रेट होते हैं. यह एनर्जी का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है. वहीं, दूध में ऐसे पोषक तत्व भी होते हैं जो भरपूर एनर्जी देती है.  दोनों को एक साथ खाने से काफी ज्यादा एनर्जी मिलती है. 

हड्डियां मजबूत रहती हैंदूध में कैल्शियम, विटामिन डी और अन्य खनिज होते हैं जो दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं. कमल के बीजों में अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

मेंटल हेल्थ के लिए होता है अच्छादूध में विटामिन डी, विटामिन बी12 और अन्य विटामिन होते हैं जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं. कमल के बीजों में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं. जो डिप्रेशन को रोकने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फरवरी शुरू होते ही होने लगा गर्मी का एहसास, जानें ये आपकी सेहत के लिए कैसे खतरनाक

वजन करता है कंट्रोलमखाने में फैट और कैलोरी कम होती है. जो वजन कंट्रोल करने में मदद करती है. दूध में बहुत सारा प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं और यह वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक आ सकते हैं पीरियड्स, जान लीजिए जवाब