कोरोना महामारी की वजह से नया साल जीवनशैली में बदलाव के मामले में और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. कोविड संकट की वजह से ये और अहम हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें, खासकर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे किडनी पर. किडनी शरीर में अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने का अहम काम करती है. किडनी जिन अपशिष्टों को फिल्टर करती है वो ब्लैडर में स्टोर होते हैं और फिर यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा किडनी शरीर में पीएच लेवल को नियंत्रित करने, सॉल्ट और पॉटेशियम के स्तर और हॉर्मोन को लेकर बेहद अहम काम करती है. किडनी ही वो हॉर्मोन्स तैयार करती है जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन पर नियंत्रण करता है. सीधे शब्दों में कहें तो इंसान के ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में किडनी की भी अहम भूमिका है. किडनी से ही शरीर में विटामिन डी सक्रिय होता है जो मजबूत हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए जरूरी है. आज बताते हैं आपको ऐसे पांच संकल्प जिनसे आप अपनी किडनी को ना सिर्फ मजबूत कर सकते हैं बल्कि एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.
- खुद को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रखें.
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आदत डालें
- धूम्रपान को पूरी तरह छोड़ दें
- वक्त-वक्त पर किडनी की जांच कराएं
- खुद डॉक्टर ना बनें, सिर्फ डॉक्टर की दी हुई दवाएं ही लें.
ये भी पढ़ें-