एक इंसान के शरीर में लिवर बेहद ही महत्वपूर्ण अंग होता है. अगर लिवर में इंफेक्शन हो जाए तो वह एक गंभीर बीमारी है. लिवर में सूजन का साफ अर्थ है कि लिवर के टिशूज अब अंदर से डैमेज होकर खराब होने लगते हैं. जिसके कारण इसमें कई तरह की दिक्कतें होने लगती है. लिवर में एक बार इंफेक्शन हो जाए तो फिर यह धीरे-धीरे काफी ज्यादा डैमेज हो जाती है. लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि लिवर में होने वाले इंफेक्शन का पता कैसे लगाया जाए. यानि इसके शुरुआती लक्षण को कैसे पहचानें.
किन कारणों से लिवर में इंफेक्शन होता है
लिवर में इंफेक्शन होने का सबसे बड़ा कारण वायरस और पैरासाइट इंफेक्शन होता है. जो लिवर को काफी अंदर तक डैमेज कर देते हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह लिवर सेल्स से जरिए दूसरे हिस्सों तक पहुंच जाते हैं.
गंदा खाना या पानी
जिस व्यक्ति को इंफेक्शन है उसके संपर्क में आने से भी फैलता है.
जिस व्यक्ति को लिवर इंफेक्शन है उसे मल-मूत्र से भी दूसरे में फैलता है
हेपेटाइटिस ए
हेपेटाइटिस बी
हेपेटाइटिस सी की वजह से
इम्यून की बीमारी
बाइल डक्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह से
लिवर इन्फेक्शन के लक्षण
लिवर इन्फेक्शन की शुरुआती अवस्था में काफी तेज पेट दर्द होने लगता है. इसके अलावा कुछ लोगों के पेट में सूजन की परेशानी भी देखी जा सकती है.
लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर पीलिया की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में मरीज को तुरंत से तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है.
लिवर इंफेक्शन होने पर स्किन पर रैशेज और खुलजी जैसी समस्या हो सकती है.
पेशाब के रंग में बदलाव नजर आने पर लिवर इन्फेक्शन का खतरा रहता है.
लिवर इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों को भूख की कमी होने लगती है.
कुछ लोगों को लिवर इन्फेक्शन होने पर उल्टी और मतली जैसी समस्या हो सकती है.
लिवर इन्फेक्शन से बचाव के टिप्स
लिवर इन्फेक्शन से बचाव के लिए मरीजों को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव की जरूरत होती है.
शराब और धूम्रपान से दूरी बनाकर रखें.
तेल-मसालों का कम से कम सेवन करें.
ढेर सारा पानी पिएं.
चीनी कम खाएं
वजन कंट्रोल में रखें
एक्सरसाइज करें