How To Prevent From Dengue: बरसात का मौसम यूं तो बहुत सुहावना होता है, लेकिन यह मौसम ढेर सारी बीमारियां भी लेकर आता है. जी हां, बरसात (Monsoon) के मौसम में मच्छर से होने वाली बीमारियां तेजी से बढ़ जाती हैं, जिसमें डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में बरसात शुरू होने से पहले कैसे आप डेंगू (Dengue) से अपने आप को बचा सकते हैं और आपको किस तरीके के कपड़े पहनना चाहिए, जिससे डेंगू का मच्छर (Mosquito) आपको नहीं काटे चलिए हम आपको बताते हैं कि डेंगू से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
ऐसे कपड़े पहनने से बचें अगर आप चाहते हैं कि आप अपने आप को डेंगू के मच्छर से बचा सकें, तो कभी भी बाहर जाने के दौरान छोटे और टाइट फिटिंग के कपड़े न पहनें, क्योंकि इससे मच्छर काटने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. आप लूज फिटिंग के फुल बाजू वाले कपड़े पहनें, जिससे मच्छरों से सीधा संपर्क ना हो पाए और वह आपको काटें ना।
बरसात शुरू होने से पहले कर लें यह कामअगर आप चाहते हैं कि बरसात में डेंगू का खतरा आपके घर पर ना मांडराएं, तो उससे पहले ही आप घर के आस-पास कहीं पानी जमा है तो उसे साफ कर लें. कूलरों की सफाई कर लें, टंकी को साफ कर लें और कोशिश करें कि बरसात का जो पानी हो वह बाल्टी या टंकी में जमा न हो, क्योंकि इससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है.
स्प्रे का इस्तेमाल करें घरों में डेंगू के मच्छर से बचने के लिए आप इंसेंट स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें ऐसे केमिकल्स होते हैं जिसे छिड़कने से 2 से 3 घंटे तक मच्छर घर में नहीं आते हैं. लेकिन अगर किसी को सांस लेने में समस्या है तो मॉस्किटो स्प्रे के संपर्क में उन्हें नहीं आना चाहिए.
होममेड तरीके अपनाएं डेंगू के मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप होममेड तरीके अपना सकते हैं. आप घर में कपूर, लहसुन, कॉफी, लैवेंडर ऑयल और पुदीना के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका स्प्रे बनाकर छिड़क दें, ऐसा करने से मच्छर आसपास नहीं घूमते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके