ब्रिटेन के किंग चार्ल्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. बकिंघम पैलेस की तरफ से 5 फरवरी को सार्वजनिक तौर पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि किंग चार्ल्स फिलहाल पब्लिक फंक्शन अटेंड नहीं कर पाएंगे. हालांकि, वो हेड ऑफ स्टेट के तौर पर काम करते रहेंगे.किंग चार्ल्स की उम्र अभी 75 साल की है. वह लगभग तीन दिन पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई थे. इसके पीछे का कारण उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का ऑपरेशन बताया जा रहा है. उनके शरीर में बाकी दूसरी बीमारियों के भी लक्षण दिखाई दे रहे थे. अब बाकी के टेस्ट के बाद पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. हालांकि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर नहीं है. किंग चार्ल्स को किस स्टेज का कैंसर हुआ है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. 

King Charles ने खुद बताया

पैलेस की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि चार्ल्स अपनी बीमारी और इलाज को लेकर काफी ज्यादा सकारात्मक है. किंग चार्ल्स ने 5 फरवरी को ही रेगुलर ट्रीटमेंट शुरू करवाया है. उनके सभी पब्लिक मीटिंग्स को पॉस्पोन कर दिया गया है. बाकी उनके प्राइवेट मीटिंग्स जारी रहेंगे. चार्ल्स अपनी बीमारी को लेकर सबको बताने का फैसला किया है. खुद अपने दोनों बेटे प्रिंस आफ वेल्स विलियम और ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी और अपने तीनों भाई-बहनों को अपने डायग्नोसिस के बारे में बताया है. उम्मीद जताई जा रही है कि लोग इस बात को समझेंगे. 

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने स्वस्थ होने की कामना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स के अच्छी सेहत की कामना की है. ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किंग के स्वास्थ्य की कामना की है. 

BBC में छपी खबर के मुताबिक प्रिंस ऑफ वेल्स विलियम लगातार अपने पिता के साथ संपर्क साधे हुए हैं वहीं उनके छोटे बेटे और ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी भी पिता से मिलने जल्द आने वाले हैं. 

कैंसर एक बेहद ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. लेकिन अगर समय रहते इसका पता चल जाए तो इस बीमारी से जान बचाई जा सकती है.