Man with 5 Kidney : किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे ब्लड को साफ करने और शरीर से गंदगी बाहर निकालने में मदद करती है. आमतौर पर, एक हेल्दी इंसान केपास दो किडनी होती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा केस आया है, जिसमें एक 47 साल के शख्स के शरीर में 5 किडनी (Kidney) मिली है. इस शख्स का नाम देवेंद्र बर्लेवर जो डिफेंस मिनिस्ट्री में साइंटिस्ट हैं. उनका तीसरी बार किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इस ट्रांसप्लांट के बाद उनके शरीर में अब पांच किडनियां हो गई हैं.
हालांकि, इनमें से सिर्फ एक ही काम करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किडनी ट्रांसप्लांट काफी चुनौतियों से भरी थी. उन्हें तीसरी बार जिंदगी मिली है. उनकी सर्जरी सफल रही और पूरी तरह ठीक हैं. अब उन्हें डायलिसिस की जरूरत नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई इंसान पांच या उससे ज्यादा किडनी के साथ जिंदा रह सकता है..
यह भी पढ़ें : न्यू बोर्न बेबी की मां कैसे रखें महाशिवरात्रि का व्रत? फिटनेस पर नहीं पड़ेगा असर
शरीर में 5 किडनी कैसे आई
देवेंद्र बर्लेवर के शरीर में पांच किडनियां और इनमें से 3 डोनेट की गई हैं. हर बार सर्जरी के दौरान कुछ न कुछ परेशानी खड़ी होती थी. इसी वजह से इस बार का ट्रांसप्लांट काफी दुर्लभ था. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, तीसरी बार होने वाला ट्रांसप्लांट काफी रेयर होता है. एक लाइफ में तीन बार मैचिंग ऑर्गन का मिलना काफी मुश्किल है.
क्या किसी के शरीर में नेचुरल तौर पर मल्टीपल किडनी हो सकती है
1. यह काफी रेयर ऑफ रेयरेस्ट मामला हो सकता है. ऐसा जन्मजात डिसऑर्डर की वजह से हो सकता है.
2. किडनी डिसऑर्डर के कारण मल्टीपल किडनी हो सकती है.
3. किडनी का ट्रांसप्लांट करने के बाद दो से ज्यादा किडनी हो सकती है, जैसा देवेंद्र बर्लेवर के साथ हुआ.
मल्टीपल किडनी होने का असर
1. मल्टीपल किडनी होने से किडनी की कार्यक्षमता बढ़ सकती है.
2. मल्टीपल किडनी की वजह से ब्लड प्रेशर में कमी आ सकती है.
3. मल्टीपल किडनी होने से किडनी की बीमारियां हो सकती हैं.
क्या 5 या उससे ज्यादा किडनी के साथ जिंदा रहना संभव है
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पांच या उससे ज्यादा किडनी यानी मल्टीपल किडनी के साथ जिंदा रहना संभव है, लेकिन यह काफी दुर्लभ मामला है. ऐसे मामलों में व्यक्ति को नियमित तौर से जांच करानी पड़ती है. इससे किडनी की फंक्शन की निगरानी करनी पड़ती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी