Heart Blockage Symptoms: दिल का स्वस्थ रहना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है अगर यह ठीक है तो हम भी ठीक हैं, इसमें जरा भी गड़बड़ी हुई तो जिंदगी खतरे में पड़ सकती है यही वजह है कि लोग दिल के प्रति काफी सावधान रहते हैं,लेकिन आजकल के खराब खानपान, जीवनशैली की वजह से लोगों को तरह-तरह के हृदय रोगों का सामना करना पड़ रहा है. आज के दौर में युवाओं को सबसे ज्यादा हार्टअटैक की समस्या हो रही है.और इसकी सबसे मेजर वजह होती है ह्रदय के नसों का ब्लॉक होना. इसे हार्ट ब्लॉकेज के रूप में जाना जाता है. इसे एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक या कंडक्शन डिसऑर्डर भी कहा जाता है. जब किसी भी व्यक्ति को यह समस्या होती है तो उसे पहले इशारे मिलने लगते हैं. हार्ट ब्लॉकेज के कुछ लक्षण सामने आने लगते हैं. तो जो यह जानते हैं कि क्या है हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण
सीने में दर्द- सीने में दर्द होना हार्ट अटैक की नस ब्लॉक होने का सबसे शुरुआती लक्षण हो सकता है. जब किसी व्यक्ति को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या होती है तो उसे सबसे पहले सीने में दर्द का अनुभव होता है, इसलिए सीने में होने वाले दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
चक्कर आना- आपको चक्कर आने जैसी लक्षणों का भी सामना करना पड़ सकता है अगर आपको बार-बार चक्कर आते रहते हैं तो इस स्थिति में आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि चक्कर आना हर्ट की परेशानी से जुड़ा हो सकता है. अगर चक्कर आने के बाद आप बेहोश हो जाए तो समझिए हार्ट की नस ब्लॉक हो रही है.
बिना काम किए थकान होना-अगर आप बहुत कम काम करते हैं उसके बावजूद जल्दी थक जाते हैं तो यह हार्ट की नस ब्लॉक होने का एक लक्षण हो सकता है. क्योंकि जब हार्ट ब्लॉकेज होती है तो आप को गंभीर थकान से गुजरना पड़ता है. आराम लेने के बावजूद आपको थकान महसूस होती है.
जी मिचलाना-उल्टी होना भी हार्ट की नस ब्लॉक होने के लक्षण हो सकते हैं. कई लोगों को जी मचलाने की समस्या को सामान्य मान लेते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं.
सांस लेने में तकलीफ-हार्ट की नस ब्लॉक होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. हृदय में थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर आपको ऐसे लक्षणों का अनुभव करना पड़ सकता है.
अनियमित दिल का धड़कना-अनियमित दिल की धड़कन बढ़ना हार्ट ब्लॉकेज होने का इशारा है. हार्ट ब्लॉकेज होने पर आपको अनियमित दिल की धड़कन जैसे लक्षण का अनुभव हो सकता है लेकिन यह स्थिति तब होती है जब ब्लॉकेज गंभीर रूप ले लेता है.