Kitchen Hacks: अक्सर हमारे यहां बच्चे प्लास्टिक का लंच बॉक्स लेकर स्कूल जाते हैं. लेकिन कुछ ही दिनों के इस्तेमाल करने के बाद लंच बॉक्स में जिद्दी दाग लग जाते हैं और लंचबॉक्स से गंदी स्मेल आने लगती है. डिटर्जन या बर्तन धोने वाले साबुन से स्मेल और दाग नहीं जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप मिनटों में लंच बॉक्स को क्लीन एंड स्मैल फ्री बना लेंगे


बेकिंग सोडा-प्लास्टिक के लंच बॉक्स को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक भगोने में पानी गर्म कीजिए. इसमें 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे मिक्स कर लें. फिर इस पानी में लंच बॉक्स को डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए इसको निकाल कर साफ पानी से धो लीजिए इससे आपका लंच बॉक्स क्लीन भी हो जाएगा और स्मेल फ्री भी बन जाएगा.


कॉफी-प्लास्टिक के लंच को स्मेल फ्री बनाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी पाउडर को लंच बॉक्स में लगाकर कुछ देर के लिए रब करें और इसे 5 मिनट ऐसे ही रख दें. इसके बाद साफ पानी से लंच बॉक्स को धोने से लंच बॉक्स पूरी तरह से स्मेल फ्री बन जाएगा.


ब्लीच -आप ब्लीच की मदद से भी प्लास्टिक के लंच बॉक्स को साफ और बदबू से फ्री कर सकते हैं. इसके लिए लिक्विड क्लोरीन ब्लीच को पानी में मिलाकर लंच बॉक्स को इनमें डुबोकर कुछ देर के लिए रख दें. फिर साफ पानी से इसको धो लें. लंच बॉक्स एकदम से स्मेल फ्री हो जाएगा.


विनेगर-जब घर में विनेगर मौजूद हो तो फिर किस बात की चिंता है. विनेगर का इस्तेमाल करके भी आ प्लास्टिक के लंच बॉक्स को मिनटों में क्लीन और इस्माइल फ्री बना सकते हैं. इसके लिए एक गिलास पानी में विनेगर को मिक्स करके इसे लंच बॉक्स में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ समय बाद लिक्विड डिटर्जेंट से साफ कर दें. इससे लंच बॉक्स एकदम से क्लीन और स्मेल फ्री हो जाएगा .


नमक और नींबू-प्लास्टिक के लंच में लगे दाग और बदबू को हटाने के लिए अप नमक और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 लीटर पानी में दो चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पानी को गुनगुना गर्म कर लें इसके बाद इस मिश्रण में लंच बॉक्स को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें. 5 मिनट बाद आप इसे साफ पानी से ब्रश रगड़ कर साफ़ कर ले स्मेल भी चली जाएगी और आपका लंच बॉक्स साफ भी हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: नहाते वक्त अगर गलत तरीके से किया 'लूफा' का इस्तेमाल, तो घेर लेंगी कई दिक्कतें, एक्सपर्ट से जानिए क्या है सही तरीका?