Foods For Men : आधुनिक समय में कामकाज और सही तरीके से खानपान न होने की वजह से महिलाओं और पुरुषों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. खासतौर पर सही डाइट न होने के कारण शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं. खासतौर पर पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर काफी ज्यादा बिगड़ रहा है. यह एक ऐसा हार्मोन है, जो पुरुषों की आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है. बता दें कि यह हार्मोन पुरुषों के शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है. इससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता से लेकर शारीरिक विकास बेहतर होता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर कैसे बढ़ाया जा (Increase Testosterone) सकता है?
हरी पत्तेदार सब्जियां
शरीर में टेस्टोस्टेटोन की कीम को दूर करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें. इन सब्जियों में आयरन, प्रोटीन. कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो टेस्टोस्टेटोन का स्तर बढ़ाने में प्रभावी हैं.
प्याज का करें सेवन
शरीर में टेस्टोस्टेटोन का स्तर बढ़ाने के लिए प्याज का सेवन करें. कच्चा प्याज पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बूस्ट करता है. साथ ही यह टेस्टोस्टेटोन के स्तर को बढ़ावा देता है. इससे आपकी शारीरिक क्षमता भी बेहतर होती है. अगर आप टेस्टोस्टेटोन का स्तर बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना सलाद के रूप में कच्चे प्याज का सेवन करें.
अनार हर लिहाज से फायदेमंद
अनार आयरन से भरपूर फल होता है. इसके सेवन से पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टोरेन का स्तर बढ़ सकता है. अगर आपके शरीर में पुरुष हार्मोन का स्तर कम है, तो रोजाना अनार का जूस पिएं. इससे टेस्टोस्टोरेन का लेवल बढ़ सकता है. साथ ही कई परेशानियां भी दूर हो सकती हैं.
अदरक है गुणकारी
अदरक चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए जाना जाता है. यह न सिर्फ आपके चाय का स्वाद बढ़ा सकता है, बल्कि इसकी मदद से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को भी बढ़ाया जा सकता है. अदरक में औषधीय गुण पुरुषों में प्रजनन क्षमता (Fertility) को बढ़ाने में काफी फायदेमंद माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें
इस टी के फायदें जान रह जाएंगे हैरान, डेली की नार्मल दूध की टी को रिप्लेस कर देगी ये चाय
घर पर बनाएं ओमेगा-3 से भरपूर हेल्दी अलसी बार, शरीर को मिलेगी एनर्जी