Mango Shake for Diabetes : जैसे ही गर्मी बढ़ने लगती है, वैसे ही आम सभी का मनपसंद फल बन जाता है. अगर किसी व्यक्ति को मैंगो शेक मिल तो दिल खुशी से झूम उठता है.लेकिन जिन लोगों को डायबिटीज है या जो अपने शुगर लेवल को लेकर सजग रहते हैं, उनके मन में एक सवाल हमेशा रहता है, क्या मैंगो शेक पीना ठीक है? इससे शुगर लेवल तो ज्यादा नहीं बढ़ जाएगा? आज हम इसी सवाल का सही जबाव देने जा रहे हैं.

Continues below advertisement

मैंगो शेक में कितना शुगर होता है?

आम अपने आप में एक मीठा फल है. ये आप सभी जानते हैं, लेकिन 100 ग्राम आम की बात की जाए तो इसमें करीब 14-15 ग्राम प्राकृतिक शुगर होती है. जब आप इसे दूध और कभी-कभी चीनी मिलाकर शेक में बदलते हैं, तो इसका मीठापन बढ़ जाता है. यानी चीनी मिलाकर मैंगो शेक  पीते हैं, तो एक ग्लास में लगभग 30-35 ग्राम शुगर हो सकती है. जो केवल दूध और चीनी से आता है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें - गर्मियों में होने वाली बारिश में भीगने से हो सकते हैं बीमार? ये रहा जवाब

क्या डायबिटीज वालों को मैंगो शेक पीना चाहिए?

अगर आपको डायबिटीज है, तो मैंगो शेक पीते वक्त बहुत सोच-समझना चाहिए. इसका मतलब ये नहीं कि आपको आम से बिल्कुल दूरी बना लेनी है, लेकिन आपको मात्रा और समय का ध्यान रखना होगा.

  • केवल आम और दूध से बना शेक पीना ठीक रहता है.यानी चीनी इसमें नहीं मिलाना चाहिए.
  • खाने के साथ या थोड़ी मात्रा में पीएं, ताकि शुगर अचानक से न बढ़े.
  • फ्रेश क्रीम या आइसक्रीम न मिलाएं, क्योंकि ये कैलोरी और शुगर दोनों बढ़ाते हैं.

स्वस्थ लोगों के लिए क्या सुझाव हैं?

  • अगर आपको डायबिटीज नहीं है, तब भी मैंगो शेक की अति करना ठीक नहीं। एक दिन में एक ग्लास काफी है.
  • इसे नाश्ते या लंच के साथ लें, ताकि शरीर को एनर्जी मिले और शुगर बढ़ने से बच जाएं.
  • एक्सरसाइज करने वालों के लिए यह एक अच्छा एनर्जी ड्रिंक बन सकता है.

मैंगो शेक एक टेस्टी और एनर्जेटिक ड्रिंक है, लेकिन शुगर कंट्रोल के मामले में इससे सावधानी बरतना जरूरी है. खासकर डायबिटीज के मरीजों को मात्रा, समय, चीनी, शेक इन सभी का ध्यान रखकर पीना होगा. खुशखबरी यह है कि पूरी तरह नकारने की जरूरत नहीं है.बस समझदारी के साथ इसे पीया जा सकता, यानी आपको इसे पीने से पहले कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.