DIY Natural Toner: स्किन केयर रूटीन में टोनर की एक खास जगह है. ये त्वचा को हाइड्रेट रखता है. रूखी त्वचा में नमी आती है. इससे पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है.वहीं त्वचा को साफ करने के लिए टोनर से बेहतरीन और कोई प्रोडक्ट हो ही नहीं सकता.हालांकि बाजार में मिलने वाला टोनर केमिकल युक्त होता है.इससे आपके स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.ऐसे में आप घर में ही कई तरह का नेचुरल टोनर तैयार कर सकती हैं.आइए जानते हैं कैसे...


एलोवेरा और रोज टोनर


सामग्री



  • 1 कप- एलोवेरा जेल

  • आधा कप-रोज की पत्तियां

  • 1 चम्मच नारियल का तेल

  • आधा कप पानी


टोनर बनाने की विधि



  • घर पर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें.

  • फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें.

  • अब इसमें रोज की पत्तियां डालें और मिक्सी में ब्लेंड कर लें.

  • आप इसमें नारियल तेल मिलाएं,पानी डालें और पतला करें.

  • तैयार है आपका रोज और एलोवेरा टोनर.

  • आप इसे स्प्रे बॉटल में डालकर इस्तेमाल करें.


इस टोनर को इस्तेमाल करने से आपके फेस का रूखापन दूर हो सकता है. इसके साथ ही आपके चेहरे का पीएच लेवल भी बरकरार रहेगा. ये आपके स्किन को मॉइश्चराइज कर सॉफ्ट और खूबसूरत बनाने में मददगार होता है.


नीम टोनर


सामग्री



  • नीम की पत्तियां

  • एक बड़ा कप पानी

  • एलोवेरा जेल एक बड़ा चम्मच


बनाने की विधि 



  • नीम की पत्तियों को ले लीजिए और इसे अच्छे से पानी से साफ कर लीजिए.

  • अब एक पैन में नीम की पत्तियां और पानी डाल कर इसे उबाल लीजिए.

  • पानी में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.

  • जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में डालकर फ्रीज में रखिए और इस्तेमाल कीजिए.

  • नीम का टोनर लगाने से इन्फेक्शन से आपको छुटकारा मिल सकता है. क्योंकि इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है.


ग्रीन टी फेस टोनर


आप ग्रीन टी से भी फेस टोनर बना सकते हैं. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory प्रॉपर्टी पाई जाती है. ये दोनों ही त्वचा को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट करते हैं. साथ ही आपके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी एक कप में तैयार कर लीजिए. इसमें चार से पांच बूंद टी ट्री ऑयल को डालें. अब इससे आप स्प्रे बोतल में भर लीजिए फ्रिज में थोड़ी देर इसे ठंडा करके चेहरे पर इस्तेमाल कीजिए.


राइस वॉटर टोनर


सबस पहले चावल को पानी से धो कर साफ कर लीजिए.अब चावल को पानी में भिगोकर 5 से 6 घंटे के लिए छोड़ दीजिए. फिर चावल और पानी को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं जब तक के पानी में हल्का झाग ना आ जाए. आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं.उसके बाद इसे स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर कर लें और त्वचा पर अप्लाई करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: शरीर में होने वाली कोई भी गांठ कैंसर बन सकती है? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?