Home Remedies For Nose Bleeding: गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के चलते अक्सर बच्चों को नाक से खून आने की समस्या हो जाती है. इसे नकसीर कहते हैं. ऐसा जब होता है तो कई बार माता-पिता घबरा जाते हैं और उन्हें समझ में नहीं आता है कि आखिर इसे ठीक करने के लिए करें क्या. खून ज्यादा आए तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन अगर ब्लीडिंग कम हो रही है तो आप इस स्थिति में कुछ घरेलू उपाय अपनाकर खून रोक सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं नकसीर होने पर कौन से उपाय अपनाने चाहिए.















नकसीर होने पर फटाफटा ये उपाय अपनाएं


1.जैसे ही नाक से खून आए तो खून को रोकने के लिए हल्के हाथों से नाक को बंद कर दीजिए और बच्चे को मुंह से सांस लेने के लिए कहें. इससे नाक से खून आना रुक जाएगा.

 

2.गर्मियों में अगर बच्चे के नाक से बार बार खून आ रहा है तो आप या तो बर्फ से ठंडी सिकाई कर दें या फिर ठंडे पानी से सिकाई कर दें.इसके लिए आप सूती कपड़े को भीगा लें  और उसे निचोड़कर बच्चे के सिर और नाक के पास रखें, इससे खून रोकने में मदद मिलती है.बर्फ की ठंडक खून को थक्का बना कर रक्त स्राव को रोकती है.

 

3.नाक से खून आने की समस्या में आप प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या तो आप प्याज का रस निकाल लें और इसमें कॉटन बॉल को डूबा कर प्रभावित हिस्से पर रखें या फिर प्याज का टुकड़ा नाक के पास ले जाकर इसकी गंध सुंघाएं.दरअसल प्याज की गंध से ब्लड क्लॉटिंग में मदद मिलता है. 

 

4.आप सेब का सिरका भी खून रोकने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. सेब का सिरका कॉटन बॉल में लगाकर नाक के अंदर रखें. इसे 4 से 5 मिनट तक लगा रहने दें. इससे खून निकलना बंद हो जाएगा. इसमें मौजूद एसिड रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद करता है.

 

5.आप नाक के अंदरूनी हिस्से में पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे सांस के मार्ग में नमी बनी रहेगी और खून आने की समस्या में भी आराम मिलेगा.

 

6.अगर आपके बच्चे को बार-बार गर्मी के मौसम में नाक से खून आता है तो इस समस्या को आप विटामिन सी के जरिए भी ठीक कर सकती हैं. विटामिन सी नसों को मजबूत करने में सहायक होता है. आप अपने बच्चे की डाइट में विटामिन सी युक्त फल या सब्जियों को शामिल करें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: कम खा रहे हैं आप... बॉडी में दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं डायट में गड़बड़ है