Summer Home Made Face Pack: मार्च का महीना आते ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. धूल मिट्टी, धूप की रोशनी से चेहरे पर असर पड़ना स्वाभाविक है, पिगमेंटेशन, सन टैनिंग पिंपल्स, और ना जाने कितनी तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है,यही वजह है कि गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. ऐसे में हम आपको कुछ नेचुरल होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं जिसे इस्तेमाल करके आपकी त्वचा खिली खिली और ग्लोइंग बन सकती है.


मैंगो फेस पैक-गर्मियों के मौसम में आप अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आम का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां इससे बहुत ही शानदार फेस पैक बना सकते हैं, जो स्किन को ठंडक प्रदान करता है त्वचा को रिफ्रेश रखने में मदद करता है और त्वचा ब्लोइंग भी बनती है. आपको फेस पैक बनाने के लिए आम का पल्प निकालना होगा. इसमें  ठंडा दूध मिलाएं. इससे अच्छी तरीके से मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं 15 मिनट तक इस मिश्रण को लगाए रखें. सूखने के बाद नार्मल वाटर से धो लें


तरबूज और दही का फेस पैक-गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लोग तरबूज का खूब सेवन करते हैं. लेकिन आप तरबूज से फेस मास्क भी तैयार कर सकते हैं. इससे त्वचा खिली-खिली रहेगी. इसके लिए आपको एक कटोरी तरबूज का गूदा निकालना है और इसमें दही मिलाना है. जब मिश्रण अच्छे से तैयार हो जाए तो चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी और त्वचा ग्लो करेगी.


खीरे और दही का फेस पैक-गर्मियों में हम खीरे का भी खूब सेवन करते हैं. इसमें भी पानी की अधिक मात्रा होती है जो आपको हाइड्रेट रखती है. खीरा खाने से तो त्वचा पर असर पड़ता ही है  लेकिन इससे बने फेस पैक से भी आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है. खीरे से फेस पैक बनाने के लिए आप खीरे का पेस्ट तैयार कर लें. इसमें एक चम्मच पिसी हुई चीनी और एक चम्मच दही मिला लें. अब इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.मिश्रण तैयार होने पर चेहरे पर अप्लाई करें.करीब आधे घंटे तक से लगाए रखें इसके बाद फेस वॉश कर ले.






यह भी पढ़ें