नई दिल्ली: मार्च का महीना है और अभी से भी गर्मी का पारा 40 के पार पहुंच गया है. देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि कई राज्यों में तो लू जैसी स्थिति हो गई है.
मौसम वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी दी है कि इस बार की गर्मी आपको रुला देने वाली है. तापमान इतना ज्यादा होगा कि पिछले 6 साल में पारा इतना कभी नहीं चढ़ा होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात में अभी से हीट वेव यानी लू चलनी शुरू हो गई है. उत्तर भारत में कई जगह पारा मार्च में सामान्य तापमान से 7-8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में हीट वेव का दायरा बढ़ेगा और इसका असर दिल्ली पर भी दिखेगा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार मार्च में जो तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है वो करीब 10 सालों के बाद हुआ है और इससे पहले साल 2007 में मार्च में पारा 40 के पार गया था.
- इलाहाबाद में पारा 42 पार- संगम नगरी इलाहाबाद में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. यहाँ मार्च के महीने में ही तापमान 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया है. जानकारों के मुताबिक़ आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और अगले एक हफ्ते में ही यह 45 डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है.
- महाराष्ट्र के भीरा गांव में पारा 46.5 के पार- महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला के भीरा गांव में असामान्य बढ़त के साथ तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि देश के कई हिस्से आज तपती गर्मी की चपेट में रहे.
- महाराष्ट्र के अकोला में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
- राजस्थान के बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस जबकि हरियाणा के नारनौल में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
- पंजाब के लुधियाना में सामान्य से सात डिग्री अधिक यानि 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी, हमीरपुर और आगरा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया.
- दिल्ली में भी पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा.
- देहरादून के साथ साथ श्रीनगर में भी सामान्य से उपर तापमान दर्ज किया गया.
- महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की लू चलने का भी पूर्वानुमान है.
- आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से 40 डिग्री अधिक तापमान देखा जा रहा है.
सूरज के तीखे तेवर और लू जैसी चलने वाली गर्म हवाओं ने आम लोगों के साथ मौसम वैज्ञानिकों को भी चौंकाकर रख दिया है, क्योंकि मार्च के महीने में इतनी गर्मी इससे पहले कभी नहीं पडी है. इस रिकार्ड तोड़ गर्मी ने देशभर के जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.
लोगों का मानना है कि जब मार्च में ही तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है, तो मई जून में आखिर क्या होगा. रिकार्ड तोड़ गर्मी की वजह से अभी से तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
इनपुटः एजेंसी