Heart Attack Symptoms: बदलते मौसम में फ्लू होना कॉमन बात है. कोई भी व्यक्ति फ्लू होने पर 5 से 6 दिन तक बीमार रहता है. यदि इम्यून सिस्टम ठीक है तो व्यक्ति तेजी से रिकवरी करता है. यदि वीक है तो रिकवर होने में समय लग जाता है. आमतौर पर फ्लू को भी लोग हल्के में लेते हैं. लेकिन फ्लू को लेकर ताजा अपडेट हैरान करने वाली है. वैज्ञानिकों ने इसका संबंध हार्ट से पाया है. यह स्थिति खासी खतरनाक हो सकती है. इसको लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट भी जारी किया है. 


फ्लू से हार्ट अटैक का खतरा


डच शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में पाया कि कोई भी व्यक्ति, जोकि फ्लू से संक्रमित हुआ है. उसमें फ्लू का पता चलने के बाद एक सप्ताह में दिल का दौरा पड़ने की आशंका छह गुना अधिक हो सकती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह स्थिति गंभीर है. इसको लेकर लोगोें को भी अवेयर होने की जरूरत है. 


बैठक में पेश होगी स्टडी


शोधकर्ताओं ने जो स्टडी की. उसके नतीजों को को यूरोपीय कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इनफेक्शियस डिजीज की बैठक में पेश की जाएगी. शोधकर्ताओं का कहना है कि फ्लू के मामलों को आमतौर पर हल्के में ले लिया जाता है. मगर यह सिचुएशन अलार्मिंग है. 


इंफ्लुएंजा और हार्ट अटैक का क्या मिला कनेक्शन?


फ्लू और हार्ट अटैक के बीच कनेक्शन देखने के लिए हार्ट अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती लोगों को शामिल किया गया. शोधकर्ताओं ने लैब टेस्टिंग के आंकड़ों को देखा. 2008-2019 के बीच प्रयोगशालाओं से इन्फ्लूएंजा के 26,000 से अधिक मामलों की पुष्टि वाले डेटा हासिल किया गया. रिसर्च में सामने आया कि इनमें से 401 लोगों में फ्लू ठीक होने के एक साल के भीतर ही कम से कम एक बार हार्ट अटैक आया. जबकि 25 हार्ट अटैक के मामले फ्लू ठीक होने के सात दिनों के भीतर ही आ गए. 


एक साल में कई पेशेंट की मौत


चिंताजनक स्थिति यह रही कि फ्लू ठीक होेने के बाद 401 पेशेंट में से करीब एक तिहाई लोगों की किसी ना किसी तरह की हार्ट डिसीज के कारण मौत हो गई. शोधकर्ताओं की जांच में सामन आया कि फ्लू होने के बाद वायरस ने ब्लड क्लॉटिंग की समस्या बढ़ा दी. इसके अलावा इंफ्लामेशन भी बढ़ा मिला. ब्लड क्लॉटिंग व अन्य दिक्कत ही मौत का कारण बने. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: 'ब्रेस्ट मिल्क' का कलर बता देगा आपको कैंसर है या नहीं! शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट