High Cholesterol : बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आजकल सेहत के लिए कई खतरे पैदा हो गए हैं. इनमें से ही एक है हाई कोलेस्ट्रॉल. जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है तो उससे न सिर्फ खतरनाक बीमारियों का रिस्क बढ़ता है, बल्कि जान का भी खतरा हो सकता है. दरअसल, बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) ब्लड वेन्स और आर्टरी यानी धमनियों में जमा होकर उन्हें संकरा बना देता है. जिससे हार्ट अटैक आ सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को बेतहाशा बढ़ा सकती हैं. ऐसे में इन चीजों से दूरी बनानी चाहिए. यहां जानिए कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में जो कोलेस्ट्रॉल को सबसे ज्यादा बढ़ा सकती हैं...

CDC के अनुसार, अगर आपके परिवार में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या चलती चली आ रही है, तो आपको भी हाई कोलेस्ट्रॉल होने की अधिक संभावना है. आपको उन लोगों की तुलना में अधिक बार अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल जांच करवाने की जरूरत हो सकती है. अगर आप ऐसे लोगों में हैं, तो आपको ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

1. आइसक्रीमअगर आप ज्यादा आइसक्रीम खाते हैं तो संभल जाइए, क्योंकि USDA की माने तो 100 ग्राम वनीला आइसक्रीम खाने से शरीर को 41 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल मिल जाता है, जो कि दिल की सेहत के लिए हानिकारक है.

2. मक्खनअगर मक्खन खाने का ज्यादा शौक है तो तुरंत सावधान हो जाइए. एक रिसर्च के मुताबिक, मक्खन हमारी नसों में जाकर जम जाता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा काफी ज्यादा होता है. इससे कोरोनरी आर्टरी ब्लॉक हो सकती हैं.

3.  बिस्किटज्यादातर लोग चाय और बिस्किट खाना पसंद करते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की गर्वनमेंट हेल्थ वेबसाइट के अनुसार, बिस्किट प्रोसेस्ड फूड है, जिसमें सैचुरेटेड फैट काफई ज्यादा होता है. इससे कोरोनरी आर्टरी डिजीज होता है.

4. पकौड़े और फ्राइड चिकनअगर आपको पकौड़े या फ्राइड चिकन ज्यादा पसंद है तो इसे अवॉयड करें. दरअसल, डीप फ्राइड चीजों में फैट का सबसे गंदा प्रकार पाया जाता है, जो ट्रांस फैट्स कहलाता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है.

5. पिज्जा, बर्गर और पिज्जाजंक फूड्स में अगर पिज्जा, बर्गर और पास्ता ज्यादा खाते हैं तो आज से ही आदत सुधार लें, क्योंकि इन्हें बनाने में मक्खन, क्रीम, पनीर और कई आर्टिफिशियल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है, जो नसों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकती हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: केला खरीदते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह गलती? जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही बन सकती है आपकी दुश्मन