Health Tips in Hindi: कोरोना वायरस के दौरान आमतौर पर लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होने की बात सामने आई है जिसके लिए लोग फल, हरी सब्जियां या फिर काढ़ा इत्यादि का सहारा लेकर इम्यूनिटी बूस्ट कर रहे हैं. अभी तक दुनियाभर में कोरोना बीमारी का इलाज नहीं मिल पाया है, इसलिए इसकी बचाव ही सुरक्षा है. डॉक्टर्स इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं.
Health Tips: सर्दियों में बंद नाक से हैं परेशान? इन टिप्स को अपनाकर पाएं आराम
इ्म्यूनिटी को बढाने के लिए लोग कई प्रकार के आयुर्वेदिक या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन कई एक्सपर्ट का मानना है कि इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए अनार सबसे बेहतर माना गया है. अनार (Pomegranate) को सेहत का खजाना बताया गया है. इसमें कई प्रकार के गुण छिपे हुए हैं. इसके अलावा अनार काफी स्वादिष्ट फल होता है. आइए आपको अनार के बड़े फायदों के बारे में बताते हैं.
ये हैं अनार के फायदे-
- अनार पेट की पाचन शक्ति को बढाता है.
- पेट में कब्ज और दस्त जैसी दिक्कत होने पर रोजाना एक अनार का सेवन कर सकते हैं, जिससे राहत मिलेगी.
- अनार में प्रोटीन, विटामिन सी, फाइबर, विटामिन के, फोलेट और पौटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे आपके शरीर की मांसपेशियां मजबूत होंगी.
- अनार शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है.
- अनार में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं. जो शरीर में मोटापा बढ़ने और डायबिटीज की समस्या से निजात दिलाते हैं.
- अनार से ब्लड प्रेशर की समस्या खत्म हो जाती है
- कहा जाता है कि अगर दो हफ्ते तक रोजाना एक-एक अनार खाया जाए तो शरीर में ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है.
Omicron के हल्के लक्षण दिखते ही खुद को कैसे करें होम क्वारंटीन? इन बातों का रखें खास ध्यान
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.