सिर्फ डेंगू-मलेरिया नहीं फैलाते मच्छर, आपके शरीर में पहुंचा सकते हैं इन खतरनाक बुखार के वायरस
केलिफोर्निया के कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी में जीका और येलो फीवर फैलाने वाले मच्छरों की पहचान हुई है,जिससे हेल्थ अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय की सलाह दी है.
Mosquito Borne Fever : अगर आपको लगता है कि मच्छर सिर्फ डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया ही फैलाते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि मच्छर आपके शरीर में खतरनाक बुखार के वायरस भी पहुंचा सकते हैं, जो गंभीर हो सकते हैं. कैलिफोर्निया के कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी में एक खतरनाक मच्छर की पहचान हुई है, जो जीका (Zika) और येलो फीवर (Yellow Fever) जैसी गंभीर बीमारियों को फैला सकता है. ये मच्छर एडीज मोस्किटो नाम की प्रजाति से आते हैं, जो इन गंभीर बुखार के कारण हैं. आइए जानते हैं ये दोनों ही बुखार कितने खतरनाक हैं...
कैलिफोर्निया के किन हिस्सों में खतरा बढ़ा
कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मच्छर काउंटी के कई हिस्सों में पाए गए हैं, जिनमें कॉनकॉर्ड, वालनट क्रीक और पिट्सबर्ग शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों को कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं, ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी में अभी तक जीका या येलो फीवर के कोई मामले नहीं दर्ज किए गए हैं, लेकिन मच्छरों की मौजूदगी से खतरा बढ़ जाता है.
जीका और येलो फीवर के खतरे
जीका और येलो फीवर दोनों ही बेहद गंभीर तरह के बुखार हैं, जो मच्छरों के काटने से फैलती हैं. जीका वायरस से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को होता है. इससे उनके बच्चे में जन्मजात दोष हो सकते हैं. जबकि येलो फीवर वायरस गंभीर बुखार, दर्द और लिवर (Liver) से जुड़ी की समस्याओं का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
मच्छरों को नियंत्रित करने के उपाय
1. अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें.
2. मच्छरों को आकर्षित करने वाले पौधों को हटाएं।
3. दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाएं.
4. मच्छरों को मारने वाले प्रोडक्ट्स जैसे मॉस्किटो क्वॉइल, लिक्विड या क्रीम का इस्तेमाल करें.
5. अपने शरीर को ढककर रखें और मच्छरों से बचाव के लिए रेपेलेंट का उपयोग करें.
6. मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक रहें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )