Health Tips: सर्दियों में अदरक खाना सेहत के लिए बेहद ज़रूरी और असरदार माना जाता है. सर्दियों के मौसम में अदरक किसी औषधी की तरह काम करते हुए आपको ठंड के साथ साथ उससे होने वाली कई छोटी-मोटी परेशानियों से भी बचाती है. इसके अलावा, अदरक में कुछ ऐसे ख़ास गुण पाए जाते हैं जो आपको बीमारियों से दूर रखने में माहिर साबित हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ परेशानियों और बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बचने के लिए अगर आप अदरक का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है.


1. थकान
कई बार लोगों को सुबह उठने पर उबकाई, उलटी, सर में भारीपन, थकावट और सुस्ती जैसा महसूस होता है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं में ये परेशानियां ज़्यादा देखने को मिलती हैं. ऐसे में अगर आप रोज़ाना अदरक को सुबह की चाय में डालकर पीते हैं या नास्ते में मिलाकर खाते हैं तो इसमें मौजूद विटामिन बी 6 आपकी इन दिक्कतों को जड़ से ख़त्म करने के साथ साथ आपके शरीर में स्फूर्ति लाने का काम भी करेगा.


2. एलर्जी
अक्सर सर्दियों में लोगों को धूल, मिट्टी या पॉल्यूशन के कारण सर्दी-जुकाम जैसी एलर्जी से जूझना पड़ता है. ऐसे में बेस्ट उपाय यही है कि अदरक को अपने खाने में जोड़े क्योंकि इसमें मौजूद एंटी- हेस्टामाइन एलर्जी के असर को दूर करने में मदद आपकी कर सकता है.


Kharmas 2020: खरीद लें कार, बाइक और मकान, लगने जा रहा है खरमास, नहीं कर सकेंगे शुभ कार्य


3. ख़राब डाइजेस्टिव सिस्टम
जिन लोगों को डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है उनके लिए अदरक बेहद फायदेमंद नुस्खा है. अदरक गॉल ब्लैडर से बाइल जूस के प्रोडक्शन को इनक्रीस कर डाइजेस्टिव प्रोसेस को बढ़ाती है जिससे डाइजेशन मज़बूत रहता है. इसलिए आपको अदरक का रोज़ाना सेवन करना चाहिए.


4. जलन और सूजन
अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व होते हैं जिससे किसी भी प्रकार की जलन या सूजन दूर हो सकती है. जब भी आपको शरीर के किसी भी हिस्से पर जलन महसूस हो या सूजन होती दिखे तो कुछ दिनों तक लगातार अदरक खाएं. इससे आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी.


5. पेट दर्द
पीरियड्स के दौरान महिलाओं में पेट दर्द की परेशानी होना आम है. ऐसे में अदरक की चाय एक बेजोड़ इलाज हो सकता है. इसके अलावा, अदरक पेट में उठ रही मरोड़ को भी कम कर सकता है.


6. कैंसर
अदरक सर्दियों में होने वाली आम परेशानियों को ठीक करने के लिए ही नहीं बल्कि कैंसर जैसी बड़ी और जानलेवा बीमारी के लिए भी काम आती है. अदरक शरीर में कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को खत्म कर इसे फैलने से रोकती है. ख़ासतौर पर फेफड़े, प्रोस्टेट, गर्भाशय और स्तन कैंसर के लिए अदरक खाना बेहद ही अचूक माना जाता है.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों में छिपा है करोड़पति बनने का राज़, जानिए आज की चाणक्य नीति