Fever with Cold : सर्द के बाद अब मौसम पूरी तरह गर्म हो चुका है. उमस और बढ़ते तापमान ने हालत बिगाड़ कर रख दी है. बदलते मौसम के साथ बुखार होना आम बात है, लेकिन अगर बुखार के साथ कंपकंपी, ठंड लगना, पसीना आना और शरीर टूटने जैसे लक्षण भी दिखें, तो इसे हल्के में न लें. ये किसी सामान्य वायरल नहीं बल्कि इंफेक्शन या गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं फीवर के साथ ठंड महसूस हो तो जानिए क्या करें...

यह भी पढ़ें : सावधान ! शरीर के इन 5 अंगों में सूजन का मतबल डैमेज हो रही किडनी

बुखार के साथ ठंड लगना सिर्फ वायरल है या कुछ और

1. मलेरिया (Malaria)- मलेरिया में शरीर में ठंड लगकर तेज बुखार आता है. पसीना आता है और हर कुछ घंटों में बुखार दोबारा लौट आता है.

2. टायफॉइड (Typhoid)- धीरे-धीरे चढ़ने वाला बुखार, ठंड और कमजोरी इसका मुख्य लक्षण है. खासकर बच्चों और युवाओं में आम होता है.

3. डेंगू (Dengue)- हड्डियों में दर्द, तेज बुखार और ठंड लगना डेंगू के संकेत हो सकते हैं. प्लेटलेट्स की जांच जरूरी है.

4. वायरल फीवर (Viral Fever)- कुछ वायरल संक्रमणों में भी ठंड के साथ बुखार आता है, लेकिन ये आमतौर पर 3-5 दिन में ठीक हो जाते हैं.

5. UTI या अन्य बैक्टीरियल इंफेक्शन- महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) या शरीर में कोई और इंफेक्शन होने पर भी ये लक्षण देखे जाते हैं.

तुरंत पहचानें ये लक्षण

अचानक तेज़ बुखार के साथ कंपकंपी

शरीर में दर्द और कमजोरी

सिरदर्द और आंखों में जलन

भूख कम लगना

बार-बार पसीना आना

बदन टूटना या जोड़ों में दर्द

बुखार के साथ लगे ठंड तो तुरंत करें ये काम

1. बुखार को नजरअंदाज ना करें, खासकर जब इसके साथ ठंड और दर्द हो रहा हो. नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं.

2. हर 3-4 घंटे में टेंपरेचर चेक करते रहें.

3. गुनगुना पानी, इलेक्ट्रॉल, नारियल पानी और हल्का सुपा पिएं.

4. ज्यादा काम करने या बाहर निकलने से बचें. शरीर को फुल रेस्ट दें.

5. मलेरिया, डेंगू, टायफॉइड की पुष्टि के लिए सीबीसी, प्लेटलेट काउंट और अन्य टेस्ट करवाएं.

क्या नहीं करना चाहिए

बिना डॉक्टर के सलाह के एंटीबायोटिक न लें.

बर्फ का पानी या ठंडी चीजें न पिएं.

बुखार को नजरअंदाज न करें.

खुद से बीमारी का अंदाज़ा लगाकर इलाज न करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :कौन सी सनस्क्रीन रहेगी आपके लिए सही? खरीदने से पहले जान लीजिए यह बात