एक्सप्लोरर
Advertisement
Almond Oil: बादाम के तेल से शरीर में मालिश करने के ये हैं फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
बादाम के तेल में कई तरह को पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस तेल से शरीर की मालिश करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. छोटे बच्चों को तो इससे काफी फायदा होता है.
Almond Oil Massage Benefits : बादाम की तरह की इसका तेल भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह स्किन और बालों के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. इस तेल में विटामिन E की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. इसके आलावा मैग्नीशियम, फैटी एसिड, प्रोटीन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, पोटैशियम, ओमेगा फैटी एसिड, विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जो सिर से लेकर पैर तक सेहत के लिए जबरदस्त तरीके से फायदा पहुंचाते हैं. अगर बादाम के तेल से शरीर में मालिश किया जाए तो कई बेहतरीन लाभ हो सकते हैं.
1. वजन कम, तनाव-थकावट दूर होगा
बादाम के तेल से पैरों की मालिश करने से कई लाभ मिल सकते हैं. इससे शरीर में जमा फैट कम होता है और हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं, जिससे वजन कम होता है. इसके अलावा बादाम का तेल थकावट दूर करने में काम आता है. पैरों में मालिश करने से शरीर को आराम मिलता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जोड़ों को भी दर्द से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा बादाम के तेल से पैरों की मालिश करने से सिरदर्द, डिप्रेशन और तनाव दूर होता है, मानसिक शांति मिलती है.
2. स्किन की प्रॉब्लम्स से छुटकारा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बादाम के तेल में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखता है. इससे मसाज करने पर कई तरह की स्किन डिजीज जैसे एक्ने, एक्जिमा, डर्मटाइटिस से छुटकारा मिल सकता है. इसमें मौजूद विटामिन ए स्किन को हेल्दी रखकर उसकी चमक बढ़ाता है. नए स्किन सेल्स बनाने में मदद करता है, जिससे फाइन लाइंस की समस्या दूर होती है.
3.बालों को खूबसूरत बनाए
बादाम का तेल (Almond Oil) हर तरह के बालों के लिए बेहतरीन माना गया है. एक स्टडी के अनुसार, बालों में इस तेल से मसाज करने पर बाल झड़ना कम हो सकते हैं. इससे स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ, रेड स्कैल्प की समस्एं भी दूर होती है. इस तेल को लगाने से इंफ्लेमेशन भी कम होता है.
4. शिशुओं को मिलते हैं कई लाभ
बादाम के तेल से मालिश करने से छोटे बच्चों को कई लाभ होते हैं. कई शिशुओं में क्रैडल कैप सूजन की समस्या होती है. इनकी स्किन पीली, चिपचिपी और पपड़ीदार होती है. इसे हटाने में मीठे बादाम तेल फायदेमंद हो सकता है. बादाम तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड होता है जो शिशुओं की स्किन को मॉइस्चराइजर कर ड्राई होने से रोकता है और उसे सॉफ्ट, हाइड्रेट बनाता है.
इस तेल से मालिश से बच्चों की त्वचा में एक्जिमा, लालिमा और रैशेज जैसी समस्याएं नहीं होने देता है. इससे उनकी हड्डियों का विकाल होता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होने से अंगों को आराम और तनावग्रस्त मांसपेशियों को राहत मिलती है. इसके अलावा यह तेल बच्चों के बालों को पोषण और मजबूत भी बनाता है.
ये भी पढ़ें: Pregnancy Brain: क्या होता है मम्मी ब्रेन, प्रेगनेंसी में कुछ महिलाओं को क्यों होती है ये बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement