नई दिल्ली: लगातार बदलते मौसम में जिस तरह से नई-नई हेल्थ प्रॉब्लम्स सामने आ रही हैं, उन्हें लेकर लोगों में भी उसी तरह धीरे-धीरे जागरुकता बढ़ रही है. इस साल फिल्मों और चैलेंजिंग गेम्स ने भी लोगों में हेल्थ के प्रति जागरुकता लाने में खासी भूमिका निभाई है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास हेल्थ टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं जो इस साल खूब चर्चा में रहे और लोगों ने इन्हें काफी एंजॉय भी किया.
ई-सिगरेट
साल 2018 में स्मोकिंग करने वाले लोगों के बीच ई-सिगरेट काफी चर्चा का विषय रही. ई-सिगरेट को लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय रही है. कुछ ने इसे आम सिगरेट से बेहतर बताते हुए स्मोकिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए कारगर इलाज बताया. वहीं, कुछ एक्सपर्ट ने इसे आम सिगरेट के मुकाबले और भी ज्यादा नुकसानदायक बताया.
आखिर ई-सिगरेट है क्या?
ई-सिगरेट या इलेक्ट्रानिक सिगरेट को पर्सनल वेपोराइजर भी कहते हैं. ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक इन्हेलर होता है जो उसमें मौजूद लिक्विड को भाप में बदल देता है. इसके पीने से सिगरेट पीने का अहसास होता है. ई-सिगरेट कार्ट्रीज, ऐटमाइजर, बैट्री, लिक्विड से बनती है.
सेनेटरी नैपकिन
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने इस साल महिलाओं की पीरियड्स प्रॉब्लम पर आधारित मूवी 'पैडमैन' बनाई थी. जिसके बाद इस साल सेनेटरी नैपकिन काफी चर्चा का विषय रहा. लोगों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर काफी जागरुकता आई और सरकार ने भी इस पर लगने वाले टैक्स में अच्छी खासी छूट दी.
क्या है सैनेटरी नैपकिन?
सैनेटरी नैपकिन को पीरियड पैड्स और मैटरनिटी पैड्स के नाम से भी जाना जाता है. इसमे एक तरह की चपटी गद्दी होती है, जिसका इस्तेमाल औरतों के द्वारा पीरियड्स के दौरान योनी से होने वाले रक्तस्राव को सोखने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
हेल्थप्रो एप
हेल्थ सेक्टर में इस साल मोबाइल एप 'हेल्थप्रो' भी खूब चर्चा में रहा. इस साल एशिया में हेल्थकेयर के पहले ब्लॉकचेन इनेबल्ड मोबाइल एप 'हेल्थप्रो' को लॉन्च किया गया. इस एप की मदद से हॉस्पिटल, डॉक्टर, जांच केंद्र, फार्मेसी और बीमा कंपीनियों को एक साझा मंच मिलता है जो हेल्थकेयर को सस्ता और आसान बनाता है. इस एप की मदद से हॉस्पिटल, रोगी के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित करते हैं.
एयर मोशन मास्क
देश की राजधानी से लेकर अलग-अलग महानगरों तक में जिस तरह से एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ा, इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे बचाव के लिए इस साल एयर मोशन मास्क भी खूब चर्चा में रहा.एयर मोशन मास्क के फायदे
एयर मोशन मास्क हवा में मौजूद पीएम 2.5 के जहरीले कणों को हमारे शरीर में जाने से रोकता है. बाजार में कई कई लेयर के एयर मोशन मास्क मिलते हैं, जैसे सिंगल लेयर मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, सिक्स लेयर मास्क और एन-95. इनकी कीमत 100 रुपये लेकर 4000 हजार रुपये तक होती है. बाजार से मास्क खरीदने से पहले ये जरूर देख लें कि उसकी रेटिंग N95 हो.
फिटनेस चैलेंज 'हम फिट तो इंडिया फिट'
ओलंपिक पदक विजेता और अब केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तरफ से शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज 'हम फिट तो इंडिया फिट' इस साल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रहा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी. जिसके बाद ये चैलेंज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था.
पोल डांस
हेल्थ सेक्टर में इस साल पोल डांस भी खूब चर्चा में छाया रहा. बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं से लेकर छोटे पर्दे की बहुओं ने भी अपना पोल डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस साल यामी गौतम, जैक्लिन फर्नांडिस, नेहा पेंडसे, नोरा फतेही, कृति खरबंदा और इस्माइली सूरी का पोल डांस वीडियो काफी चर्चा में रही.