EMM Negative Blood Group : ब्लड ग्रुप के बारे में पूछा जाए, तो हम केवल 4 ब्लड ग्रुप का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते  हैं कि इन चार ब्लड ग्रुप के अलावा दुनिया में कई अन्य ब्लड ग्रुप के लोग भी हैं. जी हां, हाल ही में गुजरात में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर में EMM नेगेटिव ब्लड ग्रुप है. भारत में यह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके शरीर में EMM निगेटिव ब्लड है. वहीं, दुनिया में सिर्फ 10 लोगों के शरीर में इस ग्रुप का  ब्लड है. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-


गुजरात के व्यक्ति में मिला EMM निगेटिव ब्लड ग्रुप


गुजरात के राजकोट जिले में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग के शरीर में ईएमएम निगेटिव ब्लड ग्रुप पाया गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति हार्ट की बीमारी से पीड़ित है.


किन लोगों में होता है EMM निगेटेवि ब्लड ग्रुप


हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोगों में EMM निगेटिव ब्लड ग्रुप पाया जाता है, उस व्यक्ति में ईएमएम हाई फ्रिक्वेंसी एंटीजन की कमी होती है. हैरान करने वाली बात यह है कि ईएमएम निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति न किसी को रक्त दे सकते हैं और न ही किसी से खून ले सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को जब खून की जरूरत पड़ती है, तो इलाज करने में परेशानी हो सकती है.


इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने इस ब्लड ग्रुप का नाम ईएमएम निगेटिव रखा है. क्योंकि इस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति के ब्लड में ईएमएम यानी रेड ब्लड सेल्स में एंटीजन नहीं होता है. 


बता दें कि ईएमएम निगेटिव ब्लड ग्रुप के अलावा दुनिया में कई ऐसे रेयर ब्लड ग्रुप हैं. इन रेयर ब्लड ग्रुप में गोल्डेन ब्लड भी है. यह ब्लड ग्रुप सिर्फ 43 लोगों में ही पाया गया है. इस तरह के रेयर ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों को जब खून की जरूरत पड़ती है, तो डॉक्टर को इलाज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


इसे भी पढ़ें -


Glowing Skin: ऐसे मिलेगा बेदाग निखार, त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके