डिलीवरी के बाद चावल नहीं खाना चाहिए, ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए इसको  लेकर कई सारी मिथ है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है. आइए आज एबीपी के स्पेशल सेगमेंट मिथ VS फैक्ट में इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे. कुछ लोग कहते हैं चावल खाना फायदेमंद हैं तो वहीं कुछ नुकसानदायक मानते हैं. 

क्या डिलीवरी के बाद चावल नहीं खाना चाहिए?

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक डिलीवरी के बाद चावल खाना नुकसानदायक नहीं है. लेकिन माताओं को अपनी हेल्थ का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपने डॉक्टर से इस बारे में बात की है तो आराम से आप इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि डिलीवरी के बाद आपको अपनी लाइफस्टाइल को एक दम परफेक्ट रखना जरूरी है. क्योंकि चावल में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होते हैं. जो शरीर को भरपूर एनर्जी देते हैं. लेकिन हद से ज्यादा चावल खाना पाचन पर बुरा असर डालता है. चावल में अच्छी मात्रा में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी है.

डिलीवरी के बाद चावल खाने का सही तरीका

डिलीवरी के बाद चावल एक लिमिट मात्रा में खाना चाहिए. व्हाइट राइस की जगह आप ब्राउन राइस खा सकते हैं. इसमें अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसके साथ ही ढेर सारी सब्जियां खाना भी फायदेमंद होता है. इससे शरीर को भरपूर मात्रा में एनर्जी मिलती है. 

अधिक चावल खाने के नुकसान 

अगर आपकी तबीयत खराब है तो चावल खाने से बचें. इससे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक ब्लड टेस्ट और पता लग जाएगा क्या भविष्य में आपको हो सकता है डिमेंशिया

कमजोर पाचन में न खाएं चावल 

डिलीवरी के बाद अगर आपकी पाचन कमजोर हो गई है तो चावल न खाएं क्योंकि इससे पाचन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. 

 ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित महिलाओं को चावल के अधिक सेवन से बचना चाहिए. चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा अधिक होता है, जिससे ब्लड शुगर के स्तर के बढ़ने की समस्या हो सकती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी