Foods Avoid in Morning: सुबह हमेशा हेल्दी और भरपूर ब्रेकफास्ट करने की सलाह दी जाती है. न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह हमारी पाचन शक्ति तेज होती है. ऐसे में सही तरह की चीजें खाने से शरीर को भरपूर पोषण मिल जाता है. हालांकि, इस दौरान अगर गलत फूड्स खा लिया जाए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं. सेहत पर इसका निगेटिव और बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए यहां जान लें कि सुबह ब्रेकफास्ट में और खाली पेट क्या नहीं खाना चाहिए...
1. चाय-कॉफी
लोग मानते हैं कि सुबह उठने के बाद गर्मागर्म चाय या कॉफी पीने से मूड अच्छा होता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ऐसा न करने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि खाली पेट कभी भी चाय या कॉफी नहीं पीनी चाहिए. क्योंकि इनमें कैफीन मिलता है, जो एसिडिटी को बढ़ाने के साथ ब्लड शुगर लेवल में भी इजाफा कर सकता है. जिससे कई प्रॉब्लम्स आ सकती हैं.
2. मसालेदार ब्रेकफास्ट
न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सुबह के वक्त हल्का-फुल्का और कम मसालेवाला ब्रेकफास्ट रखना चाहिए. इससे खाना आसानी से पच जाता है और एनर्जी बनी रहती है. जब ब्रेकफास्ट में मसालेदार चीजें होती हैं तो पेट के अंदरूनी लाइनिंग को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. इससे बेचैनी और पेट की कई समस्याएं हो सकती हैं.
3. सिट्रस फ्रूट्स
संतरा, नींबू और चकोतरा जैसे फल भी सुह के समय नहीं खाना चाहिए. इनका हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. दरअसल, इन फलों में साइट्रिक एसिड मिलता है. जब हम खाली पेट इन्हें खाते हैं तो पेट में एसिड बनने लगता है. जिससे एसिडिटी, पेट फूलने की समस्या, डाइजेशन प्रॉब्लम्स और सीने में जलन हो सकती है.
4. फ्रूट जूस
फलों का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर इन्हें गलती से सुबह खाली पेट पी लिया जाए तो गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जूस की बजाय फल खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इन्हें खाने से शरीर को फाइबर, विटामिंस और मिनरल्स मिलते हैं, जबकि जूस पीने से इन न्यूट्रिएंट्स का फायदा नहीं मिल पाता है.
5. दही
दही डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए जबरदस्त फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्रोबायोटिक्स मिलते हैं, जो हड्डियों, दांतों ही नहीं पूरी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि, सुबह उठकर दही खाना खतरनाक हो सकता है. इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है और खाली पेट दही तबीयत भी बिगाड़ सकती है.