Makke Ki Roti Side Effects: मक्के की रोटी और सरसो का साग सर्दी के मौसम में खूब पसंद किया जाता है. देश में ही नहीं विदेशों में भी यह फेवरेट डिश बनती जा रही है. मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने से सेहत को कई लाभ होते हैं. हालांकि, इसके सेवन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना इसके नुकसान भी हो सकते हैं. क्योंकि कुछ कंडीशन में मक्के या मकई के आटे की रोटियां खाने के साइड इफेक्ट्स (Makke Ki Roti Side Effects) भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं किन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

 

मक्के की रोटी के फायदे

1. डाइटरी फाइबर से भरपूर आटा होने से  मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.

2. मक्के में आयरन होने से कमजोरी दूर होती है.

3. विटामिन बी मिलने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है.

4. कॉन्स्टिपेशन की समस्या कम करने में मक्के की रोटी फायदेमंद होती है.

5. मक्के की रोटी खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम हो सकता है.

6. मक्के की रोटी हार्ट की सेहत के लिए फायदेमंद है.

 

मक्के की रोटी किन लोगों को नहीं खाना चाहिए. 

 

1. मक्के के आटे से बनी चीजें एलर्जिक रिएक्शन्स बढ़ा सकते हैं. इससे स्किन पर रैशेज आ जाते हैं और खुजली और जलन महसूस हो सकती है.

2. मक्के से होने वाले साइड इफेक्ट्स में उल्टी, चक्कर आने, सिरदर्द, मतली और कमजोरी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

3. मक्के की रोटी खाने से अस्थमा के मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती है. इससे उनके लक्षण बढ़ जाते हैं.

4. हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या में मक्के के आटे से बनी रोटियां खाने से मना किया जाता है. क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा ज्यादा होती है और इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. बढ़ा हुआ ग्लूकोज लेवल डायबिटीज से जुड़ी समस्याएं बढ़ा सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें