Health Tips: अंगूर (Grapes) हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि ये सभी पोषक तत्व और  एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. साथ ही अंगूर में पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस का खजाना होता है. K, C, और B9 जैसे विटामिन से भरपूर होता है. अंगूर भी पूरी तरह से कोलेस्ट्रॉल से मुक्त होते हैं. यह आपके ब्लड सर्कुलेशन कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. अंगूर आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंगूर और जामुन के खाने के कई फायदे हैं. अगर आप रोजाना खाते हैं तो हेल्थ को इससे काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. 


स्किन के लिए फायदेमंद हैं अंगूर


अंगूर खाने से आपका स्किन यूवी किरणों से बचा रहेगा. 


अंगूर आपकी एजिंग की प्रॉब्लम को भी कम करता है.


अगर आप रोजाना अंगूर खाते हैं तो आपकी स्किन खूबसूरत और कोमल दिखाई देगी.


अंगूर खाने से आपकी स्किन का कलर भी अच्छा होता है.


स्किन के पिंपल्स और दाग को भी कम करने का काम अंगूर करती है


अंगूर खाने से आपके बाल भी हेल्दी होते हैं. और सफेद बाल की समस्या से भी निजात मिलता है.


अंगूर खाने के जबरदस्त फायदें
 
अंगूर कैंसर से लड़ता है
जामुन की तरह अंगूर में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इन्हें पॉलीफेनोल्स कहा जाता है. पॉलीफेनोल्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. इनमें से एक फिनोल रेस्वेराट्रोल है. अंगूर स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.


मांसपेशियों की सहायता करता है
अंगूर खाने से शरीर में पोटैशियम और फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है. यह आयरन आवश्यकतानुसार ब्लड सर्कुलेशन को आराम और अनुबंधित करने का काम करता है. तो अगर आपकी नसें और धमनियां सही तरीके से रिलैक्स हो रही हैं, तो इसका मतलब स्वाभाविक रूप से रक्तचाप कम हो गया है.


पाचन, मधुमेह और बचाव
पाचन स्वास्थ्य के लिए अंगूर में मौजूद पानी और फाइबर के कई फायदे हैं. अंगूर में एक अनोखा रसायन होता है जिसे पॉलीफेनोल्स के रूप में जाना जाता है. ये पॉलीफेनोल्स पाचन की प्रक्रिया में विशेष रूप से फायदेमंद होते हैं. वे शरीर के अंदर पोषक तत्वों के पाचन और अवशोषण को प्रभावित करके चयापचय को मजबूत करते हैं.


आंख की रोशनी को बढ़ाता है अंगूर
अंगूर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. वे मुक्त कणों को बेअसर करते हैं, जो अस्थिर रसायन होते हैं. इसके अलावा, वे तनाव और रेटिनल क्षति को कम करते हैं और मोतियाबिंद और अन्य समस्याओं को रोकते हैं.


बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप रोजाना अंगूर खा सकते हैं. इससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा.


अंगूर खाने से आपके स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है.


रोजाना अंगूर खाने से आपकी बाल संबंधित जो भी समस्या है. उन सब से निजात मिलता है. 


ये भी पढ़ें: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई परेशानियां