Are CT Scans High Risk : आज के समय में मेडिकल साइंस काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. बेहतर इलाज के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट और गंभीर बीमारियों का पता लगाने के लिए तरह-तरह के टेस्ट होने लगे हैं, जिसमें सीटी स्कैन (CT Scan) शामिल है. यह काफी उपयोगी और प्रभावी टेक्नीक है, जिसका प्रयोग शरीर के आंतरिक अंगों, हड्डियों, मस्तिष्क, और ट्यूमर जैसी कई स्थितियों की जांच के लिए किया जाता है. लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. दरअसल, सीटी स्कैन को लेकर JAMA इंटरनल मेडिसिन पत्रिका में एक रिसर्च पब्लिश हुई है. आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में विस्तार से-
रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
इस रिसर्च में बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति का बार-बार सीटी स्कैन होता है, जो यह उस व्यक्ति के लिए कैंसर का कारण बन सकता है. बता दें कि इस रिसर्च कोअमेरिका में मरीजों पर हो रहे स्कैन के आधार पर की गई है.
इस रिसर्च में बताया गया है कि कैंसर के कुल मामलों में से 5 प्रतिशत सीटी- स्कैन कराने की वजह से हो सकते हैं. ऐसे लोगों को कैंसर होने का रिस्क अधिक होता है, जिन्होंने अपने जीवन में कई बार सीटी स्कैन कराएं हैं. रिसर्च में कहा गया है कि स्कैन के दौरान मशीन से निकलने वाली रेडिएशन कैंसर का खतरा बढ़ाती है.
क्या सीटी स्कैन कराने से बचना चाहिए?
जरूरी नहीं कि सीटी स्कैन पूरी तरह से नुकसानदेह हो. यह एक बहुत उपयोगी और जीवनरक्षक टेक्नीक है. लेकिन जरूरत से ज्यादा या बिना वजह इसका प्रयोग नहीं आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है.
ये भी पढ़ें - तेज धूप में रहने से पूरी बॉडी में पड़ने लगते हैं छाले, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव
डॉक्टर आमतौर पर तभी सीटी स्कैन लिखते हैं, जब यह जरूरी हो. इसके बजाय यदि MRI, अल्ट्रासाउंड या अन्य टेक्नीक से मरीज के बीमारी की जानकारी मिल सके, तो वही विकल्प बेहतर हो सकता है क्योंकि उनमें रेडिएशन नहीं होता.
क्या सावधानी अपनाएं?
- अगर किसी कारण से आपको सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई है, तो डॉक्टर से जरूर पूछें की इसके अलावा कोई विकल्प है या नहीं.
- डॉक्टर को पुराने स्कैन की जानकारी दें, ताकि दोहराव से बचा जा सके.
- बच्चों के स्कैन में खास ध्यान दें, कम डोज वाली तकनीक का इस्तेमाल हो.
- प्रेग्नेंट महिलाएं बिना डॉक्टरी सलाह के कभी भी स्कैन न कराएं.
ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.