इन दिनों मौसम में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं. इसलिए आपको शरीर में पानी की कमी न हो और डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. इस मौसम सही मात्रा में पानी पीने और डाइट लेने से इम्युनिटी मजबूत होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि चीकू खाने से आपकी इम्युनिटी काफी ज्यादा मजबूत हो सकती है. चीकू पोषक तत्वों का खजाना होता है. आइए जानें इस मौसम में इसे क्यों खाना चाहिए?

विटामिन सी से भरपूर: नैचुरल तरीके से इम्युनिटी मजबूत करती है

चीकू विटामिन सी का एक बेहतरीन सोर्स है, जो आपकी इम्युनिटी को मज़बूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है. सर्दी अक्सर अपने साथ सर्दी और फ्लू का जोखिम लेकर आती है. और विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है.

'जर्नल ऑफ़ न्यूट्रिशन' में पब्लिश एक रिसर्च में बताया गया है कि पर्याप्त विटामिन सी का सेवन सफ़ेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाता है. जो बीमारियों को दूर रखने के लिए ज़रूरी हैं. अपने आहार में चीकू को शामिल करने से आपकी प्रतिरक्षा को प्राकृतिक रूप से बढ़ावा मिल सकता है और ठंड के महीनों में आपको ऊर्जावान महसूस हो सकता है.

पेट के लिए अच्छा: चीकू में डाइटरी फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. एक चीकू में लगभग 9 ग्राम फाइबर होता है. यही वजह है कि चीकू एक बेहतरीन लैक्सेटिव के तौर पर काम कर सकता है. अगर आप अक्सर कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको इस फल को अपनी डाइट में शामिल करने पर विचार जरूर करना चाहिए. चीकू में फ्लेवोनॉयड्स भी होते हैं, जो आंत के स्वास्थ्य में सुधार करते हैं. इनके सेवन से पेट के कैंसर को रोकने में काफी मदद मिल सकती है. 

 हड्डियों के फायदेमंद: चीकू आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस से भरपूर होता है. ये ऐसे मिनरल्स हैं, जो हड्डियों को मजबूती देने का काम करते हैं. इस स्वादिष्ट फल में पाए जाने वाले कई पोषक तत्व लंबे वक्त तक आपकी हड्डियों को मजबूत रखने में हेल्प करते हैं.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मुनक्का, हो सकता है खतरनाक

स्किन के लिए अच्छा: चीकू में मौजूद विटामिन C कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है. इस फल को खाने से झुर्रियों को जल्दी आने से रोका जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एस्कॉर्बिक एसिड, फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.

 ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल: चीकू में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार हैं चीकू दिल और कोलेस्ट्रॉल की परेशानियों को भी कम कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी