Cervical Cancer Symptoms: महिलाओं में पाया जाने वाला सर्वाइकल कैंसर सबसे आम कैंसर है. महिलाओं की लापरवाही, अनदेखी से ये कैंसर जन्म लेता है. लेकिन आजकल जो कैंसर को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही हैं. वह चिंता करने वाली हैं. हाल की स्टडी में सामने आया है कि अभी तक अधिक उम्र की महिलाओं में सर्वाइकल होने की संभावना रहती थी. लेकिन अभी जो केसेज सामने आ रहे हैं. उनमें कम उम्र की युवतियां भी अब इस जानलेवा कैंसर की चपेट में आ रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी तरह के कैंसर से बचाव करना है तो उसके लक्षणों की पहचान होना जरूरी है. 


30 साल से कम उम्र की महिलाएं आ रही चपेट में


सर्वाइकल कैंसर को लेकर हाल में स्टडी की गई. ताजा अध्ययन में सामने आया है कि पहले सर्वाइकल कैंसर की चपेट में 35 से 40 साल की महिलाएं सामने आती थीं. लेकिन अब 30 साल की उम्र की महिलाओं में कैंसर के मामले देखने को मिले हैं. हाल में कुछ युवतियां ऐसी भी सामने आईं, जिन्हें महज 25 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर हो गया. 


कैंसर की संभावना क्यों बन रही


डॉक्टरों का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर होने के पीछे कुछ क्लीनिकल वजह भी सामने आ रही हैं. इसमें सामने आया है कि महिलाओं ने कम उम्र में प्रेग्सनेंसी अबार्ट करने वाली दवाओं का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. इससे हार्माेनल चेंज देखने को मिले हैं. युवतियां बिना डॉक्टर से कंसल्ट किए इसका प्रयोग करना शुरू कर देती है. पिछले 10 सालों में इस तरह का बदलाव देखने को मिला है. 


ये वजह भी बन रही सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारक


डॉक्टरों का कहना है कि अन्य कई वजहें सर्वाइकल कैंसर की वजह बनकर उभरी हैं. एक से अधिक साथी होना, कम उम्र में शादी करना, प्राइवेट पार्टस को सही ढंग से साफ न करना, रेग्यूलर प्रेग्सनेंसी दवा का उपयोग, धुम्रपान, एचपीवी से संक्रमण जैसे प्रमुख कारक हैं. इनसे सर्वाइकल कैंसर होने का प्रमुख खतरा है. 


ये दिख सकते हैं लक्षण


पीरियड्स के बीच या बाद में ब्लीडिंग हो सकती है. असामान्य खुजली होना होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, अधिक थकान, बार बार यूरिन होना और पेट में सूजन होना इसके लक्षण होते हैं. हयूमन पेपीलोमा वायरस यानि एचपीवी का बार बार संक्रमण होना, इसे कैंसर के प्रमुख कारक के तौर पर देखा जाता है. इसका समय पर इलाज जरूरी है. डॉक्टरों का कहना है कि बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर की जांच, एचपीवी टीकाकरण होना बेहद जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: क्या है माइंड डाइट...जिसके सेवन से डिमेंशिया को रोका जा सकता है