Tongue Color : जीभ शरीर का एक ऐसा अंग है, जिसे भले ही सिर्फ खाने का स्वाद लेने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य का आईना होती है. जी हां, जीभ की रंगत आपको शरीर में पल रही बीमारियों के बताने का काम करती है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं. सामान्य रूप से जीभ गुलाबी रंग की होती है. ऐसे में यदि आपकी जीभ का रंग काला, पीला या नीला हो रहा है, तो यह आपकी हेल्थ कंडीशन के बारे में बहुत कुछ बताती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जीभ का कौन सा रंग किस बीमारी का संकेत हो सकता है. 

पीली जीभ

यदि आपकी जीभ पीली हो रही है, तो यह एनीमिया, पीलिया, पानी की कमी से होने वाले डिहाईड्रेशन और खराब ओरल हेल्थ के कारण हो सकती है. लिवर की बीमारी में भी जीभ पीली होने लगती है.

काली जीभआपने देखा होगा कि कुछ लोगों की जीभ काली होती है. ऐसा तब होता है, जब मुंह की सफाई अच्छे से नहीं की जाती. इसके अलावा, जो लोग धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करते हैं, उनकी जीभ भी काली हो जाती है. वहीं, एंटीबायोटिक्स के सेवन और डायबिटीज की समस्या भी इसका कारण हो सकती है.

यह भी पढ़ें न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा

लाल जीभअगर आपकी जीभ गुलाबी से लाल होती जा रही है, तो यह स्कैलेट फीवर और कावासाकी रोग का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में जीभ स्ट्राबेरी की तरह लाल और उभरी हुई दिखने लगती है. इसके अलावा, जिन लोगों को विटामिन बी की कमी की समस्या होती है, उनकी जीभ भी लाल पड़ने लगती है.

नीली जीभनीली जीभ अक्सर ब्लड में ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है. दरअसल, जब बॉडी में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन अच्छे से नहीं हो पाता है, तो जीभ नीली पड़ जाती है. इससे दिल और फेफड़े की समस्या का भी संकेत मिलता है. 

सफेद जीभइस समस्या से तो लगभग हर दूसरा व्यक्ति परिचित होगा. सफेद जीभ यानी जीभ पर जमी सफेद परत मुंह में बैक्टीरिया और फंगस जमा होने से हो बनती है. कमजोर इम्यून सिस्टम इस समस्या को बढ़ा सकता है.

इसे भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?