Pomegranate Juice Empty Stomach: स्वस्थ शरीर पाने के लिए डाइट में फल और उनका जूस जरूर शामिल करें. आजकल अनार का सीजन है ऐसे में आप रोज अनार का जूस (Pomegranate juice) पी सकते हैं. ये आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, लेकिन क्या आपको पता है सुबह खाली पेट अनार का जूस पीने से कई बीमारियां दूर होती है. अगर आप सुबह अनार का जूस पीतें तो इससे शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है. शरीर में खून की कमी दूर होती है और हीमोग्लोबिन बढ़ता है. अनार के जूस में व‍िटाम‍िन के, विटामिन, विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन डी, कैल्शियम, पोटैश‍ियम, जिंक, ओमेगा 6 फैटी एस‍िड, फाइबर और प्रोटीन भी पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचाते हैं. जानिए खाली पेट अनार का जूस पीने के क्या लाभ मिलता है. 


खाली पेट अनार का जूस पीने के फायदे 
1- एनीमिया दूर- अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है और आप एनीमिया (Anemia) के शिकार हैं तो आपको अनार का जूस जरूर पीना चाहिए. रोजाना खाली पेट अनार का जूस पीने से शरीर को भरपूर आयरन मिलता है. इससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स बढ़ती हैं और एनीमिया की शिकायत दूर हो जाती है. 
2- इम्यूनिटी बूस्ट करे- रोजाना सुबह खाली पेट अनार का जूस पीने से इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत होती है. अनार का जूस विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन  से भरपूर है. इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर बीमारियों से दूर रहता है. 
3- चेहरा ग्लो करेगा- त्वचा के लिए भी अनार का जूस बहुत फायदेमंद है. रोजाना अनार का जूस पीने से स्किन (Skin) ग्लो करने लगती है. अनार में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार (Glowing Skin) बनाते हैं. 
4- प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद- प्रेगनेंसी में अक्सर महिलाओं के शरीर में विटामिन और आयरन की कमी हो जाती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को अनार का जूस जरूर पीना चाहिए. इससे शरीर में विटामिन और आयरन की कमी पूरी होती है. शरीर में खून की कमी नहीं होती है और एनर्जी भी मिलती है. 
5- हार्ट के लिए फायदेमंद- रोजाना अनार का जूस पीने से दिल (Heart) स्वस्थ रहता है. अनार में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. खासतौर से खाली पेट अनार का जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है. 
6- ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे- अनार में पोटैशियम भरपूर पाया जाता है. हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के मरीज को अनार का जूस जरूर पीना चाहिए. खाली पेट अनार का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. इससे हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.