अगर फेफड़ों की सबसे खतरनाक बीमारी की बात की जाए, तो उसमें अस्थमा का नाम सबसे पहले आता है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका खतरा हर उम्र के लोगों में देखने को मिलता है. इसमें मरीजों की सांस नली के आसपास सूजन और मांसपेशियों के पास जकड़न की समस्या देखने को मिलती है. यह कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्थमा से पीड़ित मरीजों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहती है. इसलिए एक्सपर्ट इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह देते रहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कब यह खतरनाक हो जाता है और भारत में इसके कितने मरीज हैं?

Continues below advertisement

भारत में अस्थमा की स्थिति

साल 2024 में आई तमाम रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि दुनिया में अस्थमा से जितनी मौतें होती हैं, उनमें से अकेले भारत में आंकड़ा 46 प्रतिशत के आसपास है. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, हर साल भारत में अस्थमा से 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की साल 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में अस्थमा के मरीजों की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. सांस रोग एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर समय रहते इसका इलाज करवा लिया जाए, तो इसको रोकने में मदद मिल सकती है. ग्लोबल अस्थमा 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 35 लाख अस्थमा से पीड़ित मरीज हैं.

Continues below advertisement

कब खतरनाक हो जाता है यह?

अगर बात करें कि अस्थमा कब खतरनाक हो जाता है तो कई स्थितियों में इसके अटैक खतरनाक हो जाते हैं. स्थिति ऐसी भी हो जाती है कि इमरजेंसी इलाज की जरूरत भी हो सकती है. 

  • खासकर अगर सांस लेने में तकलीफ या घबराहट की समस्या बढ़ जाए.
  • इन्हेलर का उपयोग करने के बाद भी अगर स्थिति ठीक नहीं हो रही हो
  • अगर कम फिजिकल एक्टिविटी के बाद भी सांस फूलने की समस्या बनने लगे

कैसे पता करें कि आपको अस्थमा है या नहीं?

इसके लक्षण हर इंसान में अलग-अलग तरीके से होते हैं. धूल मिट्टी के संपर्क में आने या फिर किसी चीज से एलर्जी की समस्या अस्थमा की दिक्कत को बढ़ा सकती है. अगर आपको भी कुछ इस तरह के अनुभव होते हैं, तो आपको भी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 

  • सांस लेने में दिक्कत का सामना करना
  • सीने में जकड़न या दर्द की समस्या
  • सांस बाहर करते समय घबराहट की स्थिति बनना (बच्चों के अस्थमा में यह सामान्य है)
  • इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, खांसी के कारण सीने में दर्द की स्थिति

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट, डॉ. निखिल मोदी अपने वीडियो में बताते हैं कि यह एक क्रॉनिक बीमारी है, जिसके लक्षण सांस लेने में दिक्कत, घबराहट, सीने में जकड़न हो सकते हैं.इन्हेलर से राहत न मिलने की स्थिति में यह काफी खतरनाक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: कहीं बच्चे को ओवरवेट तो नहीं कर रहा स्कूल का टिफिन, ये हैं बेस्ट लंच आइडिया

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.