Ice Cube For Flawless Skin: हमेशा खूबसूरत रहने की चाहत हर महिला को होती है. गर्मियों में ये खूबसूरती कहीं खो सी जाती है. पसीना, धूप, चिपचिपापन चेहरे की रंगत को फीका कर देता है. ऐसे में कुछ लोग स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप गर्मियों में स्किन की ठीक देखभाल करना चाहते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप कुछ नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट की मदद से आइस क्यूब बनाकर चेहरे को साफ और फ्लॉलेस बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन आइस क्यूब को कैसे बनाएं.

मुलतानी मिट्टी आइसक्यूब

सामग्री

  • दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा कप कच्चा दूध
  • एक चम्मच बेसन
  • तीन से चार चम्मच गुलाब जल

कैसे बनाएं

मुल्तानी मिट्टी आइस क्यूब बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को आइस क्यूब ट्रे में भरें और फ्रिज में 4 से 5 घंटे के लिए जमने को रख दें. अब चेहरे को साफ कर लें और फिर आइस्क्यूब से मसाज करें. इससे स्किन में निखार आएगा और टैनिंग की समस्या दूर होगी.

एलोवेरा आइसक्यूब

सामग्री

  • दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो चम्मच गुलाब जल 

एलोवेरा आइस क्यूब बनाने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को आइस कंटेनर में जमने के लिए रख दें. अब आइस्क्यूब से चेहरे की मसाज करें. एलोवेरा आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी. नेचुरल ग्लो आएगा. सनबर्न की समस्या दूर होगी. फाइन लाइंस और मुंहासे की समस्या भी दूर होगी.

ग्री टी आइसक्यूब

सामग्री

  • एक कटोरी गर्म पानी
  • एक से दो ग्रीन टी बैग
  • एक कैप्सूल विटामिन ई

ग्रीन टी आइस क्यूब बनाने के लिए गर्म पानी में टी बैग को डालकर टी बना लें. अब इसमें विटामिन ई डाल कर अच्छे से इस मिश्रण को मिला लें. अब आइस क्यूब कंटेनर में इस मिश्रण को जमा लें और चेहरे की मसाज करें. ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.इससे दाग धब्बों को भी आप आसानी से दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें