नई दिल्लीः एक नई स्टडी में ये बात सामने आई है कि हवाई यात्रा करने से लोगों को एक-दूसरे से इंफेक्शन हो रहा है. यानि एयर ट्रैफिक सेंटर्स लोगों में डेंगू, जीका, इबोला और मलेरिया जैसे वायरस इंफेक्शन फैलाने में अहम भूमिका नि‍भा रहा है. क्या कहती है रिसर्च- स्टडी के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में एयर ट्रैवल का रुझान बढ़ा है, उनमें मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां और एक व्‍यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारियां भी बढ़ी हैं. शोधकर्ताओं ने बताया कि भारत जैसे अन्य देशों जैसे चीन, कम्बोडिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर अन्य एशियाई देशों में वायरस तेजी से फैलने का कारण भी यही है. क्या है इसका कारण- नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि प्लेन में सब अलग देशों के लोग साथ बैठते है और प्लेन में जगह कम होने के कारण लोग घंटों साथ में ट्रैवल करते है जिसके कारण इंफेक्शन जैसे इबोला, ज़ीका, डेंगू और मलेरिया फैलते है. ये रिसर्च एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.