डिप्रेशन से बचना है तो रहें बिल्लियों के साथ!
एजेंसी | 22 Feb 2017 03:33 PM (IST)
लंदन: प्रेग्नेंसी के दौरान या बचपन में बिल्ली पालने से किसी भी तरह की मानसिक बीमारी का खतरा नहीं है. इस नई रिसर्च में पहले की गई रिसर्च पर दिए गए डाउट्स को केंद्र में रखा गया था जिसमें कहा गया था कि बिल्लियों के साथ रहने से मेंटल डिजीज का खतरा बहुत अधिक होता है. क्या कहती है पुरानी रिसर्च- हाल ही की रिसर्च में कहा गया था कि बिल्ली रखने से कुछ प्रकार के मानसिक विकार उत्पन्न हो सकते हैं क्योंकि बिल्लियों में टोकसोपलसमा गोंदी पाये जाते हैं, जिसका सीधा संबंध सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक समस्याओं से है. नई रिसर्च के नतीजे- ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं की नई स्टसडी में यह कहा गया है कि गर्भावस्था या बचपन में बिल्ली के साथ रहने से किशोरावस्था के दौरान मानसिक विकार उत्पन्न होने का खतरा नहीं होता है. इस अध्ययन का प्रकाशन साइकोलॉजिकल मेडिसिन जर्नल में हुआ है.