Aak Flower Benefits: झाड़ियों में आपने आक का पौधा लगा हुआ काफी बार देखा होगा, लेकिन इसके इस्तेमाल से अनजान होकर इसे इग्नोर कर दिया होगा. कई लोग आक के फूलों से शिव जी की पूजा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फूल शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. जी हां, आक के फूल का इस्तेमाल स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ-साथ सिदरदर्द की परेशानियों को कम करने के लिए भी किया जाता है. आइए जानते हैं आक के फूलों से शरीर को होने वाले फायदे क्या हैं?


आक के फूलों से सेहत को होने वाले फायदे


झुर्रियों की परेशानी होगी कम


आक के फूलों का इस्तेमाल आप झुर्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आक के फूलों का 3 ग्राम करीब चूर्ण लें. अब इसमें थोड़ी सी हल्दी, गुलाबजल और दूध मिक्स करें. इसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगाएं. इससे झुर्रियों की समस्या दूर की जा सकती है. साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा पा सकते हैं. 


सिरदर्द और कान दर्द से राहत


कान दर्द और सिदर्द की परेशानी को दूर करने के लिए आक के फूलों का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही यह माइग्रेन में होने वाले दर्द को भी दूर कर सकता है. इसके लिए आक के फूलों का रस निकालकर इसे सिर पर लगाएं. 


आंखों की समस्या करे दूर


आक के फूलों का इस्तेमाल आंखों की परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आक के फूलों को सूखा लें. अब इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स करके इसे आंखों के आसपास लगाएं. इससे आंखों की खुजली, दर्द और भारीपन दूर हो सकता है. 


दाढ़ के दर्द से आराम


आक के फूलों का इस्तेमाल दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आक के दूध को निकाल लें. इसमें थोड़ा सा घी मिक्स करके रुई की मदद से दाढ़ पर लगाएं. इससे दाढ़ का दर्द कम होगा. साथ ही दांतों के दर्द से भी आराम मिल सकता है. 


ये भी पढें