Raw Garlic Benefits: लहसुन (Garlic) हमारे भोजन का एक ऐसा हिस्सा है जिसके बिना भोजन अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि खाने में लहसुन का एक टुकड़ा भी पड़ जाए तो इसके स्वाद दोगुना हो जाते हैं. यह ना सिर्फ स्वाद के लिए बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. अमूमन यह लहसुन हर भारतीय किचन में मौजूद होगी जिसे हर रोज खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसका सीधा फायदा उठाने के लिए इसका कच्चा भी सेवन करते हैं. आपको बता दें कि इसमें विटामिन बी सिक्स विटामिन सी फाइबर प्रोटीन और मैंगनियर्स जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में फायदेमंद हैं.


 जानेंगे कि कच्चे लहसुन के सेवन से सेहत को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.


1.रोजाना लहसुन(Garlic)की एक कली के सेवन से गैस्ट्रिक जूस के पी एच में सुधार होता है और इससे पाचन क्रिया को बनाए रखने में मदद मिलती है.


2.लहसुन में मौजूद बायोएक्टिव यौगिक कोलाइटिस अल्सरेटिव और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज को कम करने में मदद करता है. पुराना लहसुन का अर्क गैस्ट्रिक म्यूकोसा को ठीक करने में मदद करता है


3.लहसुन (Garlic)का सेवन करना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है जिनका खून गाढ़ा होता है, लहसुन ब्लड क्लोटिंग को रोकता है.ऐसे में लोगों को सुबह शाम खाली पेट लहसुन की एक कली खानी चाहिए


4.लहसुन खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम किया जा सकता है.


5.लहसुन में एसीलिन पाया जाता है जो किडनी की समस्या ब्लड प्रेशर को दूर करने में मदद करता है.इसमें मौजूद एंटी हाइपरटेंसिव एंटीऑक्सीडेंट और नेफ्रो प्रोटेक्टिव प्रभाव होते हैं.


6.कई स्टडी से पता चला है कि लहसुन सूजन को कम करने और इम्यून फंक्शन को बढ़ावा देने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) और एलीसिन (Acyline) इम्यून सिस्टम को सुधारता  है.


7.लहसुन का इस्तेमाल संक्रामक रोग से लड़ने के लिए किया जाता है. नियमित रूप से लहसुन खाने से सामान्य सर्दी फ्लू (Flu), पेट में दर्द (Stomach Pain) यूटीआई (UTI)को रोकने में मदद मिलती है. जब आप बीमार पड़ते हैं तो लहसुन खाने से आपके लक्षणों की गंभीरता कम की जा सकती है.


8.पानी और कच्चा लहसुन खाने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है.ये डायबिटीज डिप्रेशन और कई प्रकार के कैंसर से बच सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Quality Sleep Sign: अगर रात में आपके साथ ऐसा हो रहा है तो समझिए आपकी अच्छी नींद है...