महिलाएं आजकल कई बार अपना मेकअप घर पर ही करती हैं. किसी पार्टी में जाना हो या रोज की तरह अपने ऑफिस अक्सर महिलाएं अपना मेकअप खुद ही कर लेती है लेकिन जो महिलाएं अपना मेकअप खुद से घर पर करती है क्या उन्हें मेकअप करने का सही तरीका मालूम होता है. फेस मेकअप में कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. इसमें से एक है फेस सीरम जिसे कुछ महिलाएं हाथ से लगती हैं तो कुछ महिलाएं फेस सीरम ब्रश से कभी ब्यूटी एक्सपर्ट से मेकअप करवाते हैं तो वो फेस सीरम लगाते समय ब्रश का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए और भी दुविधा हो जाती है कि वो ब्रश इस्तेमाल करें या हथों से ही सीरम लगा लें तो आइए हम यहां आपको बताएंगे कि फेस सीरम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. 


क्या हर बार फेस सीरम लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए?


अधिकतर महिलाएं इस दुविधा में रहती हैं कि फेस सीरम को हर बार ब्रश से लगाएं या फिर हाथों का भी उपयोग भी किया जा सकता है. फेस सीरम लगाने के लिए आप ब्रश और हाथ दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें, अगर आप ब्रश यूज करती है तो आपका ब्रश साफ होना चाहिए. वहीं चेहरे पर सीरम लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से वॉश करें.


इस वजह से लगाते हैं फेस सीरम ब्रश से


जब भी हम फेस पर किसी भी तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो हाथों से लगने पर हाइजीन का खतरा बना रहता है. वहीं साफ ब्रश हाथों के मुकाबले अधिक हाइजेनिक होते हैं. कई बार महिलाएं जाने अनजाने में हाथ साफ नहीं करती हैं और चेहरे पर फेस सीरम लगा लेती हैं. अगर आप भी अधिकतर समय बिना हाथ साफ किए फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं तो आपके लिए ब्रश का उपयोग करना बेहतर साबित होगा.


हाथों से भी लगा सकते हैं फेस सीरम-


फेस सीरम हाथों से भी लगया जाता है लेकिन उसके लिए पहले आपको अपने हाथों को अच्छे से धोकर सुखाना होता है ता कि हमारे हाथों का हाइजीन बना रहे जिससे हमारे फेस पर कुछ गलत इफेक्ट न पड़े, त्वचा पर फेस सीरम उंगलियों से लगाना सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है. इससे सीरम त्वचा पर फैलता नहीं है. वहीं सीरम को लगाते समय ज्यादा रब नहीं करना चाहिए. सीरम को हल्के हाथ से चेहरे पर थपथपाते हुए लगाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-इन घरेलू नुस्खों से रिमूव करें चेहरे के अनचाहे बाल, चेहरा होगा सॉफ्ट


कलर वाले बालों की इस तरह से करें देखभाल, दिखेंगे खूबसूरत



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.