हमारे बाल हमारी स्किन की तरह काफी कुछ सहते हैं. धूप, धूल और पसीने की वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है जिसका रिजल्ट ये होता है कि बाल झड़ने लगते हैं या फिर इन्फेक्शन हो जाता है. बालों को खूबसूरत रखने के लिए उनको समय-समय पर धोना और उनकी केयर करना बहुत जरूरी है. लेकिन बालों के लिए बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट केमिकल से भरे होते हैं, जिससे बाल और खराब होते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी घरेलू चीजें जिससे बाल धोने पर आपके बाल पहले से बहुत अच्छे हो जायेंगे.


ब्लैक टी-


2 कप पानी में टी बैग को उबालना है.


फिर इस पानी को बालों में अच्छे से लगाना है.


इस पानी को लगाने के 2 घंटे  बाद बालों को पानी से धो लें.


इसमें कैफीन होने की वजह से बालों का झड़ना कम हो जाता है.


इससे आप बालों को हफ्ते में 2-3 बार धो सकते हैं.


एप्पल साइड विनेगर-


आप दो कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइड विनेगर डालें.


फिर अपने बालों को शैम्पू से धोने के बाद इस रिंस से अपने बालों को धो लें.


इससे बालों में नमी रहती है और पीएच लेवल मेंटेन रहता है और साथ ही बालों में चमक बनी रहती है.


बेकिंग सोडा-


आप एक बाउल में बेकिंग सोडे को पानी के साथ घोल कर पेस्ट बना लें.


शैम्पू के बाद इससे बाल धोना काफी अच्छा होता है, इसे कंडिशनर करने से पहले लगाएं.


आप जड़ों में इसे लगाकर मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धोकर कन्डीशनर कर लें.


इससे ऑयली बालों से छुटकारा मिलता है.


एलोवेरा जेल-


एलोवेरा जेल और पानी को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.


फिर हफ्ते में कम से कम एक बार एलोवेरा जेल रिंस से अपने बालों जरुर धोएं.


बालों को कंडिशनर करने के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है.


नींबू-


एक कप पानी में नींबू का रस मिला लें.


फिर इस पानी से बालों को धो लें.


हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


इससे बालों की ग्रोथ होती है.


ये भी पढ़ें-दही से खिल उठेगा आपका चेहरा, इस तरह करें अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल


फेस वॉश और स्क्रब के बीच क्या है अंतर? कब करना चाहिए चेहरे पर स्क्रब?



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.