Summer Tips: गर्मी के इस मौसम में ज्यादातर लोगों ने कूलर और एसी को चलाना शुरू कर दिया है. लेकिन बदलता हुआ मौसम हमेशा अपने साथ बीमारियां लेकर आता है. इसलिए जाती हुई सर्दी और आती हुई गर्मी में खांसी, सर्दी और जुकाम की समस्या सबको ही होने लगती है. यह कहने में तो आम बीमारी की तरह है लेकिन जब भी सर्दी, जुकाम होता है व्यक्ति इस दौरान परेशान हो ही जाता है. जब भी किसी को खांसी, सर्दी या फिर जुकाम होता है तो क्या नहीं खाना चाहिए हम  इस  विषय  में  आपको  बताने  जा  रहें  हैं.


डेयरी प्रोडक्ट्स -अगर आपको खांसी या जुकाम है तो ऐसे में सबसे पहले दूध, दही, पनीर आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. यह सभी चीजें दूध से तैयार होती है. वह म्यूकस बनाती है और लंग्स  को चिपचिपा भी बनाती है. इससे आपको कफ और खांसी ज्यादा होता है.


अल्कोहल - कई लोग अपने चेस्ट कंजेशन को दूर करने के लिए सर्दी या फिर जुकाम होने पर अल्कोहल का सेवन करते हैं. अल्कोहल केवल आपकी इम्यूनिटी कूल डाउन करता है इसलिए इस दौरान अल्कोहल का सेवन आपको नुकसानदायक हो सकता है.


मीठी चीजें -आपको हो सकता है कि मीठा खाना बेहद पसंद हो, लेकिन आपको बता दें कि खांसी और जुकाम के समय मीठा खाने से बचना चाहिए. यह गट बैक्टीरिया के ब्रेकडाउन का कारण बन सकता है. इसीलिए आपको मीठे का सेवन कम  से  कम  करना  चाहिए.


केला -अगर आपको खांसी जुकाम है तो ऐसे में आप केले का सेवन ना करें क्योंकि केला म्यूकस को बढ़ाता है जिससे समस्या कम होने की जगह और बढ़ जाती है.


मांस -अगर आपको खांसी जुकाम है तो ऐसे में मांसाहारी भोजन का सेवन ना करें. आपको बता दें कि ऐसे वक्त में आपको पत्तेदार खाना ही खाना चाहिए. इससे आपको जल्द ही समस्या से बाहर निकलने में काफी सहायता मिलती है.


ये भी पढ़ें


Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए करें दही और अलसी के बीज का सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क


Health Care Tips: अगर जल्दबाज़ी में खाना खा रहे हैं तो जान लें ये बातें, हो सकती है दिक्कत