Rose Day 2022: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के नाम होता है. फरवरी की शुरुआत होते ही लोग वैलेंटाइन का इंतजार करते नजर आते हैं और वैलेंटाइन के एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है वैलेंटाइन वीक. प्यार करने वालों के लिए ये 7 दिन बेहद खास होते हैं. हर दिन एक खास दिन पार्टनर के लिए और भी खास बन जाता है, जब उसे रोमांटिक अंदाज में विश किया जाता है. 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentines Week 2022) का पहला दिन होता है. इस दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. 

जरूरी नहीं है कि इस में प्रेमी जोड़े ही एक-दूसरे को गुलाब का फूल दें. दोस्त, पति-पत्नी भी एक-दूसरे के साथ इस रोमांटिक डे (Romantic Day) को सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस बार किसी के लिए कोई सरप्राइज प्लान कर रहे हैं या फिर किसी दोस्त को रोज डे पर खास बधाई देना चाहते हैं तो आप उन्हें ये रोमांटिक मैसेज भेज सकते हैं. इन बेस्ट रोज डे मैसेज को पढ़ते ही आपका पार्टनर भी रोमांटिक हो जाएगा.  

रोज डे मैसेज, विशेज, शुभकामना संदेश, रोमांटिक मैसेज (Rose Day Messages, Wishes, Roamntic Messages)

1. मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुमजिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यारमहक से जीवन हो जाता है गुलजारऔर सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाबहैप्पी रोज डे

2. फूल टूट कर भी खुशबू देता हैआपका साथ अच्छी यादें देता हैहर शख्स का अपना अंदाज है,कोई जिंदगी में प्यार तो,कोई प्यार में जिंदगी देता है

हैप्पी रोज डे

3. होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए, इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का, शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए. हैप्पी रोज डे 2022.

4. तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने, तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल, दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने. हैप्पी रोज डे 2022

5. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाए, हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मुहब्बत की शुरुआत बन जाए. हैप्पी रोज डे 2022

6. प्यार का तोहफा देने का सोचापर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजातेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरतक्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब

हैप्पी रोज डे

7. नहीं है इस जमाने की अब परवाह हमको,हम आपसे अपने इश्क का इजहार करते हैंतुम समझो इसे नादानी या शैतानी हमारीलेकिन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

हैप्पी रोज डे

8. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं. हैप्पी रोज डे पार्टनर

9. मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते होहर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिएतुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते होहैप्पी रोज डे

10. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन, मेरी ज़िंदगी का सबसे सुंदर गुलाब हो तुम Happy Rose Day 2022

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Holashtak 2022: होलाष्टक की शुरुआत कब से होगी, शुभ कार्यों की क्यों होती है इन दिनों में मनाही, जानें

Ekadashi 2022: एकादशी के दिन आखिर क्यों नहीं खाए जाते चावल, जानें इसके पीछे की कथा और महत्व